मुंबईः बॉलीवुड के पूर्व अभिनेत्री और अब हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनास ने बॉलीवुड के अंदर होने वाले रंभभेद का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि अपने रंग के कारण शुरुआती दिनों में उन्हें भी भेदभाव का सामना करना पड़ा था. उनका कहना है कि बॉलीवुड में गोरी त्वचा वाली लड़कियों के लिए एक गजब का आकषर्ण है, जबकि सांवली त्वचा वाली अभिनेत्रियों से ये इंडस्ट्री परहेज करता है और उनसे दूरी बना लेता है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पोडकास्ट में इन बातों का खुलासा किया है. 
प्रियंका ने कहा कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा उस वक्त अगर आप गोरी थीं तो आपको के लिए सफलता या कास्टिंग की गारंटी थी, लेकिन अगर आप सांवली हैं तो आपकी सफलता संदिग्ध थी. प्रियंका ने कहा कि मैं उतनी सांवली नहीं हूं. लेकिन इसके वाबजूद मुझे कई फिल्मों में गोरा बनाया गया. प्रियंका ने कहा कि स्क्रिन पर उन्हें गोरी दिखाने के लिए उनके चेहरे पर भारी मेकअप किया जाता था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरा बनाने वाली क्रीम का हिस्सा बनने पर अफसोस 
वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने 2000 के दशक में कुछ गोरा बनाने वाली क्रीम का विज्ञापन का हिस्सा बनने के लिए भी अफसोस जताया है. उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्होंने त्वचा का रंग गोरा करने वाली कई तरह के उत्पादों की विज्ञापन फिल्में की थी. उन फिल्मों में दिखाया जाता था कि कैसे एक सांवली लड़की जब वह क्रीम लगाती है, तो उसके त्वचा में निखार आ जाता है. इसके बाद उसे शादी के लिए अच्छा लड़का मिल जाता है. उसके करिअर में सफलता मिल जाती है और उसके सभी सपने सच हो जाते हैं. प्रियंका ने अन्य विज्ञापन का भी जिक्र किया जिसमें एक फूल विक्रेता एक सांवली लड़की को फूल खरीदने के लिए आग्रह नहीं करता है. प्रियंका ने कहा कि उन्हें अब उन विज्ञापनों में काम करने का भारी पछतावा है.  


गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में एक बड़ी स्टार हैं और वह अपने पति, गायक निक जोनास और बेटी मालती मैरी जोनास के साथ अमेरिका में रहती हैं. वह इस वक्त हॉलीवुड फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.


Zee Salaam