Salman and Aishwarya Video: सलमान खान और एशवर्या राय दो ऐसे चेहरे हैं जिनके लाखों लोग चाहने वाले हैं. उन्हें ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दूसरे दोशों में भी पसंद किया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान और एशवर्या कैमरा के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. एशवर्या और सलमान का वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि अभिषेक और  एशवर्या के बीच दूरियां बढ़ रही हैं. हालांकि इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है और ना ही कपल ने इसको लेकर जिक्र किया है.


सलमान और एशवर्या का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान और एशवर्या का वीडियो NMACC ईवेंट के दौरान का है. जहां एशवर्या राय बच्चेन अपने बेटी अराध्या के साथ पहुंची थीं. इसी बीच सलमान खान के करीब  वह पोज करती दिखाई दीं. लोग इस वीडियो को काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो को लेकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ है वहीं एशवर्या राय ने एक खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. इस वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा है. 



सलमान का कोट सही करती आईं नजर


वीडियो में एशवर्या राय सलमान खान का कोट सही करती नजर आ रही हैं. इस जेस्चर पर लोग काफी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. देखने में एशवर्या राय थोड़ी असहज भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि दावा ऐसा किया जा रहा ये वीडियो एडिट किया हुआ है. इंटरनेट पर ये वीडियो चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है.


आपको जानकारी के लिए बता दें कभी सलमान खान और  एशवर्या राय के रिश्ते में रहने की काफी अफवाहें सामने आई थीं. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. जिसे मीडिया ने काफी कवर किया था. इन रयूमर्स के कुछ सालों बाद एशवर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी. उसके बाद से अब दोनों एक साथ नजर आए हैं.