Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इस बार वीकेंड का तड़का लगा है. अभिषेक कुमार को जहां घर वालों ने सजा के तौर पर बिग बॉस 17 से बेघर किया था, वहीं सलमान खान की वजह से बिग बॉस के घर में अभिषेक कुमार वापस आ गए हैं. वीकेंड का वार पर सलमान खान आए और सबकी बैंड बजाई. ईशा, समर्थ और अंकिता को सलमान ने खूब लताड़ा. सलमान खान स्टेज से ही ईशा और समर्थ को खूब डांट लगाई. सलमान खान ने अभिषेक कुमार को बातों-बातों में हीरो भी बना दिया. वहीं समर्थ के लिए सलामन खान के मुंह से गाली भी निकल गई. बतौर कैप्टन अंकिता लोखंडे से सलमान ने उनसे कई सवाल भी किए. उन्होंने पूछा कि आखिर, समर्थ, अभिषेक के साथ कितनी बदतमीजियां कर रहा था तो अंकिता लोखंडे ने कोई कदम क्यों नही उठाया? फाइनली अब अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के घर में वापस आ चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने क्या गाली दी?
वीकेंड के वार एपिसोड में अभिषेक कुमार की री-एंट्री हुई. वहीं समर्थ की क्लास लगाते हुए सलमान घरवालों से कहते हैं कि किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? समर्थ लगातार अभिषेक को प्रोवोक कर रहे थे. सलमान खान ने कहा, "अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मारा ना, वो ऐसा हो गया कि मार साले को, मार साले को, जब हीरो पिटता है, एंड में विलेन मार रहा है, मार रहा है. ये हो गया, वो गया फिर जब हीरो उठकर मारता है, विलेन को तो सीटी पड़ती है, ना वो सीटी पड़ी है. वहीं, सलामान खान मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाने वालों की जमकर क्लास लगाई. 


अभिषेक की हो रही है तारीफ!
बिग बॉस हाउस में जब अभिषेक कुमार की री-एंट्री हुई. तो वो हाथ जोड़े आते हैं. बिग बॉस की जमीन को छूते हैं और माफी मांगते हूए आते हैं. सोशल मीडिया लोग अभिषेक पर खूब प्यार लूटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. वह शो की इज्जत कर रहें हैं. अभिषेक कुमार के वापसी से आयशा काफी खुश नजर दिखाई दीं. बिग बॉस के घर कई लोगो के मुंह लटक गए. बता दें,अरुण कुमार शेट्टी, ईशा, समर्थ और विकी जैन अभिषेक कुमार के वापसी के खिलाफ हैं.