Salman Khan Wished Dhaakad Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टर, मेगा स्टार सलमान खान और कंगना रनौत सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल ही में अपने दबंग अंदाज के लिए मशहूर सलमान खान ने कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म धाकड़ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूरी टीम को मुबारकबाद दीं. ऐसे में कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सलमान के पोस्ट को शेयर करते खुशी का इज़ाहर किया है और भाई जान सलमान ख़ान की तारीफ़ की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने दबंग ख़ान को कहा, 'शुक्रिया'
दबंग ख़ान सलमान खान ने धाकड़ फिल्म फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ट्वीट किया, इस पोस्ट को देखते ही बॉलीवुड क्वीन कंगना खुशी से झूम उठीं और सोशल मीडिया पर तुरंत उन्हें शुक्रिया कहना नहीं भूलीं. उन्होंने सलमान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘थैंक्यू मेरे दबंग हीरो, जिनका दिल सोने जैसा है. मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं. पूरी धाकड़ टीम की तरफ से आपका शुक्रिया.’धाकड़ में दूसरे मरकज़ी किरदार अर्जुन रामपाल ने भी भाई जान का ट्वीट शेयर करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है.



अर्पिता की ईद पार्टी में भी शामिल हुईं थी कंगना
गौरतलब है कि एक्टर खान सलमान खान की बहन अर्पिता ने हाल ही में अपने घर पर ईद के मौक़े पर पार्टी रखी थी, जहां पर बॉलीवुड के मशहूर लोगों ने शिरकत की थी. ऐसे में इस पार्टी में जब कंगना रनौत पहुंचीं तो हर कोई हैरान रह गया. ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना खान सुपर स्टरों के खिलाफ रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाती रहती हैं. ऐसे में उनका पहुंचना फैंस को हैरान कर गया है. वहीं पार्टी के बाद कंगना ने ये भी कहा कि वहां पर जमा सितारों ने उनकी आने वाली फिल्म धाकड़ को जमकर सराहा है लेकिन कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है. आम तौर पर बॉलिवुड के लोग कंगना के निशाने पर रहते हैं, लेकिन भाई से अब कंगना भी मुतासिर होती हुई नज़र आ रही हैं.


भाई दिल में आते हैं समझ में नहीं!
भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने भी कंगना की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर शेयर किया है और धकड़ टीम को फिल्म के लिए नेक ख्वाहिशात का इज़हार किया है...जिसके बाद कंगना खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने सलमान को शुक्रिया कहा है. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जो बहुत वायरल हो रहा है और फिल्मी दुनिया के नक़्काद और फेंस दबंग ख़ान के इस क़दम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और भाई जान के लिए कंगना रनौत के रद्दे अमल को खूब सराहते हुए शेयर कर रहे हैं. लोगों की उम्मीदों के बरखिलाफ़ भाई के इस बेहतरीन क़दम की ज्यादातर लोग तारीफ़ कर रहे हैं और कुछ लोग तनकीद भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे बारे में इतना मत सोचना दिल में आता हूं समझ में नहीं.



धाकड़ का ट्रेलर बहुत पसंद किया जा रहा है
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर खुब पसंद किया जा रहा है. सेलेब्स और क्रिटक इस फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की जमकर तारीफ की कर रहे हैं. कंगना ने कहा था कि धाकड़ को सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन पब्लिकली कुछ भी कहने से वह कतरा रहे हैं और इसलिए चुप्पी साधी हुई है. कंगना के इस स्टेटमेंट के बाद ‘बॉलीवुड के भाईजान’ ने वो काम किया, जो शायद पहले उन्होंने कभी कंगना के लिए नहीं किया होगा. सलमान खान (Salman Khan) ने कंगना रनौत की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का दूसरा ट्रेलर शेयर कर सबको चौंका दिया. कंगना रनौत की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का दूसरा ट्रेलर गुरुवार (11 मई) को रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर जैसे ही फिल्म के ट्रेलर का प्रीमियर हुआ, वैसे ही सलमान खान (Salman Khan) ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दे डाली.


‘धाकड़’ में कंगना के जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के दूसरे ट्रेलर में कंगना के जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं. फैंस ट्रेलर को देख फिल्म को हॉलीवुड मूवीज से कंपेयर कर रहे हैं. लोग जमकर ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान की जानिब से धाकड़ के इस ट्रेलर को शेयर करने के बाद लोगों के मज़ीद मुस्बत रद्दे अमल सामने आ रहा हैं. सलमान ख़ान ने इस पोस्ट में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई को टैग किया है. भाई जान का ट्वीट ख़ूब वायरल हो रहा है.


विद्युत जामवाल ने की कंगना की तारीफ
सलमान खान के अलावा एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने भी कंगना के फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कंगना की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा- आ गया, एक्शन के स्टैंडर्ड को और ऊपर उठाते हुए


‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘धाकड़’ का कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ से क्लैश होने वाला है. अब देखना होगा दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है और बाजी मारकर लोगों के दिलों पर राज करने में कामयाब होती है. लेकिन फिलहाल कंगना और भाई जान सलमान खान का रद्देअमल शोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.


Zee Salaam Live TV: