आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए मांगे थे 25 करोड़, CBI ने अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया केस
Aryan Khan Drug Case: जांच में पता चला है कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन खान नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपयों की रिश्वत की मांग की थी.
Aryan Khan Drug Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है. उन पर इल्जाम है कि उन्होंने क्रूज पोस से मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वात की मांग की थी. समीर वानखेड़े के खिलाफ 4 और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आर्यन को मिली क्लीन चिट
शाहरुख खान के बेटे को अक्टूबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था. NCB ने इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था इसके बाद आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई. NCB की तरफ से एक जाच दल ने दावा किया था कि वानखेड़े की कयादत वाली जांच में चूक हुई थी. इसके बाद मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में 29 जगहों पर तलाशी ली गई. अधिकारियों ने बताया है कि इल्जाम है कि IRS अधिकारी समीर वानखेड़े और दूसरे लोगों ने आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की कथित तौर पर मांग की थी.
आर्यन को जानबूझकर फंसाया गया
ख्याल रहे कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने 18 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट पेश की थी. टीम ने दावा किया कि आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया. जांच में कई खामियां भी निकली हैं. इस मामले में 7-8 अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. एनआईए (NIA) की रिपोर्ट के मुताबिक NCB की जांच में बताया गया है कि आर्यन खान को जानबूझकर टार्गेट किया गया था. नार्कोटिक्स कंट्रेल ब्यूरो की विजेलेंस टीम ने जांच रिपोर्ट दिल्ली भेजा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
50 लाख रुपये अग्रिम लिए
अधिकारियों ने बताया कि CBI को जानकारी मिली कि अधिकारी और उनके साथी ने 50 लाख रुपए अग्रिम के तौर पर कथित तौर पर लिए थे. जब आर्यक नो गिरफ्तार किया गया तब वानखेडे़ मुंबई में NCB के प्रमुख थे. उन्हें पिछले साल मई में चेन्नई में करदाता सेवा महानिदेशालय में स्थानांतरित कर दिया था.
Zee Salaam Live TV: