'Bigg Boss OTT 3' Finale Highlights: बॉलीवुड की एक्ट्रेस सना मकबूर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता बन चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अपने हाथों से ट्रॉफी दी है. सना मकबूल को एक ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की रकम दी गई है. उनके दोस्त रैपर नाएजी पहले रनर अप रहे हैं. सना मकबूल ने ये ट्रॉफी 42 दिन के बाद जीती है. शो में णवीर शौरी दूसरे नंबर के रनर अप रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यादगार रहा शो
बिग बॉस ओटीटी 3 इस बार 21 जून 2024 को शुरू हुआ. इस बार इस शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर थे. उन्होंने इस शो में चार चांद लगा दिए. इस सीजन कई चीजें दिलचस्प रहीं. शो में बहस व तरार भी हुई. भद्दी बातें हुईं. इसी के साथ ये शो लोगों के लिए यादगार रहा. कई हफ्तों के बाद तमाम गहमागहमियों के बीच सना मकूबल, नाएजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले पांच नंबर पर रहे. 


कौन हैं सना?
सना मकबूल का असली नाम सना खान है. वह 13 जून 1993 में पैदा हुईं. उन्होंने साल 2014 में उन्होंने अपना नाम सना मकबूल रख लिया. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई में पूरी की. इसके बाद उन्होंने 2011 में मॉडलिंग के करियर में कदम रखा. इस दौरान उन्होंने कई एड और विज्ञापन में काम किया. सना सला 2009 में 'ईशान: सपनों को आवाज दे' में दिखीं. उन्होंने 2012 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. सना को 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' के लिए भी जाना जाता है. 


सना की फिल्में
सना मकबूल पहले तेलुगु फिल्म 'डिक्कुलु चूडाकु रामय्या' में दिखाई दीं. इसके बाद तमिल फिल्म 'रंगून' में नजर आईं. सना ने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' में भी काम किया. सना ने 'विश' नाम की फिल्म में भी काम किया.


सना के साथ हादसा
सना मकबूल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि एक बार उनके चेहरे पर कुत्ते ने काट लिया था. सना के चेहरे पर कुत्ते ने होठ वाले हिस्सा पर काटा था. इसके बाद उनका चेहरा खराब हो गया था. उनके चेहरे परे 120 टांगे लगे थे. इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई थी.