रोमांस नहीं लोगों को पसंद था शाहरुख का विलेन अवतार, लेकिन इस फिल्म ने बदल दी लोगों की सोच!
Shahrukh Khan: अपने रोमांस और दिल जीतने वाली एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन हैं. शाहरुख खान आज 59 साल के हो गए. पिछले 30 सालों से वह बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
Shahrukh Khan Birthday: आज शाहरुख खान का जन्मदिन हैं. आज ही के दिन साल 1965 में शाहरुख खान का जन्म हुआ था. शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद देने उनके फैंस रात से ही मन्नत के बाहर जमा होने लगते हैं . शाहरुख खान हर साल अपने जन्मदिन पर मन्नत की छत पर अपने फैंस से मिलते हैं. और उनका आभार व्यक्त करते हैं. शाहरुख खान पिछले 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. हालांकि शाहरुख को आज एक एक्शन और रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वह हीरो से ज्यादा एक विलेन की रूप में जानें जाते थे.
विलेन से हीरो बनने तक का सफर
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी, लेकिन जब फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' में उन्हें सेकेंड लीड रोल मिला, इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्टर ऋषि कपूर मेन लीड में थे. इस फिल्म में बाद उन्हें हीरो का रोल नहीं मिलने लगा. इस बात से परेशान होकर शाहरुख ने विलेन की भूमिका भी निभानी शुरू की. उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' में एक बदले की आग में झुलस रहे लड़के को रोल प्ले किया, जिसमें वह अपने प्रेमिका शिल्पा शेट्टी का कत्ल कर देते हैं. इस बाद आई फिल्म 'डर' में भी शाहरुख ने निगेटिव रोल प्ले किया. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सन्नी देओल और जूही चावला भी नजर आईं थी. इन दोनों फिल्मों ने शाहरुख को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें मुम्बई में जिंदगी गुजारने के लिए सड़कों पर रात बितानी पड़ी थी.
बॉलीवुड को फिर से जिंदा किया शाहरुख ने
शाहरुख खान को साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हानिया ले जाएंगे' से एक रोमांटिक हीरो की पहचान मिली, यहां से उनके रोमांस का दौर शुरू हुआ, इसके बाद 'मोहब्बतें', 'करण-अर्जुन', 'चाहत', 'कुछ-कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'दिलवाले' में जबरदस्त एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया पर राज करने लगे . पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा करने में अहम रोल प्ले किया था.