करगिलः कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी.  इतवार को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गाया है. विष्णुवर्धन फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने पहली बार किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


‘यह मेरे लिए काफी भावुक दिन है’’
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर द्रास शहर के ‘नेशनल हॉर्स पोलो ग्राउंड’ में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए इतवार को सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए काफी भावुक दिन है. विशाल बत्रा जी के साथ पांच साल पहले इस सफर की शुरुआत की थी. पहली बार में किसी असली नायक की भूमिका निभा रहा हूं. ‘शेरशाह’ में काम करने का अनुभव मात्र केवल एक फिल्म में काम करने जितना नहीं है. ‘‘मैं भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. यह कहानी आपके जैसे सचे, असली नायकों की है. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला.’’

फिल्म कैप्टन बत्रा की बायोपिक 
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनकी आने वाली फिल्म ‘शेरशाह’ में उन्हें एक ऐसे इंसान का किरदार निभाने का मौका मिला जो असल जिंदगी में एक हीरो हैं. फिल्म कैप्टन बत्रा की बायोपिक है, जिसमें दिखाया जाएगा कि 1999 करगिल युद्ध में उन्होंने सैनिकों का कैसे नेतृत्व किया था.  


 


Zee Salaam Live Tv