नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं. वो ट्विटर और फोन कॉल्स के ज़रिए लोगों को मदद पहुंचाते हैं. सोनू सूद को लेकर कहा जाता है कि आखिर वो ये सब कैसे कर लेते हैं. तो इसका जवाब खुद सोनू सूद ने एक वीडियो के ज़रिए दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनू सूद के ज़रिए शेयर किया गया उनके दूधवाले का है. जिसमें सोनू सूद उनसे कह रहे हैं कि जो नंबर आपको दिया हुआ है उस पर लोगों की बात सुनते हैं या नहीं? जिसके बाद उनका दूधवाला कहता है कि सर फोन सुन-सुनकर परेशान हो गए हैं. लोग सुबह 4 बजे से फोन करना शुरू कर देते हैं और देर रात 1-2 बजे तक करते हैं. 


यह भी पढ़ें: बिना छुट्टी दोस्त की शादी में जाना 3 पुलिस वालों को पड़ा महंगा, डीसीपी ने सुनाई ये अनोखी सज़ा


वीडियो में आगे बात करते हुए सोनू कहते हैं कि 'मेरे पास भी ऐसे फोन आते हैं. मैं भी सुनता हूं तो आप क्यों नहीं?' इसके जवाब में सोनू सूद का दूधवाला कहता है कि वह उनकी बात से सहमत है लेकिन एक्टर होशियार हैं और हर किसी के पास उतनी क्षमता नहीं है जितनी उनमें है. 



इस वीडियो को शेयर करते हुए सूद ने कैप्शन में लिखा,"मेरे दूधवाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. वह दबाव नहीं झेल सकता." सोनू सूद आगे कहते हैं कि जिसे यह जानना है कि मैं इसे कैसे करता हूं, आओ और एक दिन मेरे साथ रहो.'


ZEE SALAAM LIVE TV