पटना: नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ आ गए हैं. आज दोपहर नीतीश की ही अगुवाई में ही एक नई सरकार बिहार में बनने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ एक डील तय की है, जिसके तहत नीतीश कुमार केवल 8-10 महीने के लिए ही बिहार के सीएम होंगे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में वह विपक्षी पार्टियों के पीएम पद के उम्मीदवार होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले रोज बिहार में जो सियासी घटना क्रम हुआ और नीतीश पाला बदलकर आरजेडी का साथ आ गए. इसी दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य काफी एक्टिव नजर आईं. रोहिणी आचार्य ने अपने एक ट्वीट में भोजपुरी गाना ‘लालू बिना चालू बिहार ना होई’ का वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं, लालटेनधारी'. बता दें कि लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का चुनाव चिह्न है. 



रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपने दूसरे ट्वीट में अपने पिता को ‘किंगमेक’ करार देते एक पोस्टर भी साझा किया है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘सत्ता की भूख, पूरे देश से एक दिन भाजपा को ले डूबेगी.’


वहीं इस पूरे मामले पर सुशील मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो इज्जत नीतीश को बीजेपी में मिली वह उन्हें आरजेडी के साथ नहीं मिलेगी. वहीं बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने नीतीश के इस रवैये पर सख्त नाराजगी का इजहार किया है. बिजेपी का कहना है कि नीतीश ने अपने इस फैसले से जनादेश का विश्वासघात किया है. जनता उन्हें सबक सिखाएगी.


ये भी पढ़ें: नई सरकार बनाने का दावा पेश; तेजस्वी यादव बोले, विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा


गौरतलब है कि आज दोपहर बिहार की राजधानी पटना में नई गहागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में आरजेडी के करीब 16  विधायक मंत्री बनेंगे. वहीं जेडीयू के कोटे से 13, कांग्रेस से 4, हम और लेफ्ट से एक-एक विधायक मंत्री बनेंगे. नीतीश पिछले रोज ही राज्यपाल फागू चौहान को कुल सात पार्टियों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन को खत को सौंपा था. नीतीश के मुताबिक, उन्हें कुल 165 विधायकों का समर्थन हासिल है.


ये वीडिये भी देखिए: Namrata Malla dance: संबलपुरी गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का जबरदस्त डांस!