The Kerala Story: फिल्म द केरल स्टोरी में अहम रोल अदा कर रही एक्ट्रेस अदा शर्मा का कथित तौर पर एक्सिडेंट हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अदा शर्मा को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होना था. सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो एक्ट्रेस ने आकर बताया कि वह बिलकुल ठीक हैं और फिक्र की कोई बात नहीं है. अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया, मैं ठीक हूं दोस्तो मुझे एक्सिडेंट के बारे में मसेज आ रहे हैं.


अदा शर्मा ने ट्वीट में क्या लिखा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं ठीक हूं दोस्तों, एक्सिडेंट के बारे में खबर सर्कुलेट होने के कारण बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं. पूरी टीम और मैं पूरी तरह से ठीक हूं. कोई सीरियस बात नहीं है, कुछ बड़ा नहीं है. आपके कंसर्न के लिए शुक्रिया. आपको जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म काफी विवादों में रही है. कई तरह के सवाल हैं जो इस फिल्म पर उठाए जा रहे हैं.


एक तरफ जहां बुद्धीजीवी इस फिल्म को फैक्ट्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी का इसको काफी समर्थन मिल रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य एकदम गलत हैं और ये फिल्म राज्य और एक धर्म को बदनाम कर रही है. वहीं इन सवालों से भी फिल्म के डायरेक्टर भी भागते नजर आ रहे हैं.


हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म का अपने एक भाषण में जिक्र किया था. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने अदा शर्मा और पूरी टीम से मुलाकात की थी. आपको बता दें इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी बीजेपी का ऐसे ही समर्थन मिला था. उस दौरान भी कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. यहां तक की कई बीजेपी नेताओं ने सिनेमा हॉल पहुंच कर फिल्म देखी थी.