मोबाइल का कैमरा बाईं तरफ ही क्यों होता है? जानिए हैरान करने वाली हकीकत
मोबाइल आज की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. मोबाइल से फोटो खींचना और वीडियो बनाना बहुत आम हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल में कैमरे बाईं तरफ ही क्यों लगाए जाते हैं? आइए जानते हैं.
Camera in Phone: आज कल मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. मोबाइल का इस्तेमाल कभी सिर्फ बात करने के लिए किया जाता था लेकिन अब किसी से बात करनी हो, किसी को मैसेज करना हो, कुछ खरीदना हो, वीडियो बनानी हो या फिर फोटो खींचनी हो. हर काम के लिए हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल मनोरंजन का बेहतरीन साधन बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके मोबाइल का कैमरा बाईं तरफ ही क्यों होता है? इसके पीछे की क्या वजह है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
आईफोन ने शुरू किया बाईं तरफ कैमरा
सबसे पहले जब मल्टीमीडिया फोन आए थे उनमे कैमरे बीच में होते थे. इसके बाद आईफोन ने अपने फोन के कैमरे बाईं तरफ देने शुरू किए. इसके बाद सभी कंपनियों ने अपने फोन में बाईं तरफ कैमरे देने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: WhatsApp लांच करने वाला है तीन फीचर, और ज्यादा सेक्योर होगा आपका अकाउंट
वीडियो बनाने में होती है आसानी
मोबाइल का कैमरा साइ़ड में लगाने का कारण कोई डिजाइन का मामला नहीं है बल्कि इसकी वजह यह है कि ज्यादातर लोग बाएं हाथ से मोबाइल चलाते हैं. ज्यादातर लोग बाएं हाथ से वीडियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं. इससे फोटो खींचने और वीडियो बनाने में आसानी होती है. इसके अलावा अगर हम लैंडस्कैप फोटो या वीडियो लेना चाहते हैं तो कैमरा ऊपर हो जाता है. इससे भी आसानी होती है. इसी वजह से साइड में कैमरे लगाए जाते हैं.
सेल्फी कैमरे में होता है मिरर इफेक्ट
कई बार सेल्फी लेते वक्त लिखी हुई चीजें सीधी दिखती हैं लेकिन जब फोटो लेते हैं तो उसमें लिखी हुई चीज उल्टी नजर आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कैमरे में मिरर इफेक्ट लगा होता है. इसको ठीक करने के लिए आपको आपके सेल्फी कैमरे में जाना होगा और सेल्फी वाले कैमरे से मिरर इफेक्ट हटा देना होगा. तो ये ठीक हो जाएगा.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.