Aloevera Benefits: एलोवेरा को आर्युवेद में काफी वक्त से दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. एलोवेरा के फायदे सैंकड़ों हैं. आमतौर पर लोग एलोवरा जेल और एलोवेरा जूस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे खास नुस्खें के बारे में बताने वाले हैं, जो बालों की समस्याओं को कोसो दूर रखेगा, और बालों को शाइनी और मजबूत बनाएगा. इससे पहले आपको बता दें त्वचा के लिए एलोवेरा के फायदे भी ढेरों हैं. यह सनबर्न, मामूली जलन और टैनिंग जैसी समस्याओं का निदान करता है. वहीं आपको बता दें एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरह के कॉस्पेटिक प्रोडक्ट्स जैसे शैंपू, बॉडी लोशन और स्किन के लिए क्रीम में भी किया जाता है. आपको एलोवेरा का मास्क बताने से पहले हम आपको बालों से जुड़े इसके फायदे बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


एलोवेरा बालों के लिए है बेहतरीन तोहफा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- एलोवेरा बालों की ग्रोथ बढ़ा देता है.
- ये स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है. इसमें कई ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो खुजली को दूर करने का काम करते हैं.
- जिन लोगों को डैंडर्फ की समस्या है उनके लिए भी एलोवेरा काफी फायदेमंद हैं. ये फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन को दूर रखता है.
- एलोवेरा में कई ऐसे अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो बालों को मजबूती देने का काम करते हैं.


एलोवेरा का ये मास्क आपके बालों को देगा नया जीवन


इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक चौथाई कप एलोवेर जेल लेना होगा. इसके साथ 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल और एक बड़ा चम्मच शहद. अब जानते हैं कि इस मास्क को कैसे बनाया जाए.


इस मास्क को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल लेना होगा और इस जेल में नारियल का तेल और शहद मिलाएं. इस मास्क को अपने बालों में आधा घंटा लगा रहने दें. इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट के लिए इस इलाज को हफ्ते में एक या दो बार दोहराएं.


एलोवेरा के अन्य फायदे


- एलोवेरा को अगर आप जूस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो ये पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है.
- एलोवेरा जूस का रोजाना सेवन करने से स्किन में काफी सुधार आता है. पिंपल्स आदि की समस्या दूर हो जाती है.
- एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और त्वचा कोमल बनी रहती है.
- जिन लोगों को किडनी की समस्या है उनके लिए एलोवेरा का जूस अच्छा माना जाता है.
- अगर आप अपनी स्किन में निखार लाना चाहते हैं तो हर रात सोने से पहले एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर सोएं.