Ashwagandha benefits: अश्वगंधा को पुराने वक्त से दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. मार्किट में अश्वगंधा कैप्सूल और चूर्ण आता है. दोनों शरीर पर एक तरह का ही असर करते हैं. अश्वगंधा पुरुषों को के लिए भी बेहतरीन चीज माना जाता है. आज हम आपको अश्वगंधा के फायदे बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि अधिक असर के लिए आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं. आपको बता दें अश्वगंधा को पुराने वक्त कई शारीरिक दिक्कतों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.


अश्वगंधा के फायदे


अश्वगंधा मोटापा कम करता है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्वगंदा मोटापा कम करने का काम करता है. कई रिसर्च में देखा गया है कि यह मासपेशियों को मजबूत बनाने में मददगार होता है. आप वजन घटाने के दौरान इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसे आप सुबह नाश्ते के साथ या फिर रात को सोते वक्त ले सकते हैं.


स्टैमिना और ताकत बढ़ाता है अश्वगंधा


अश्वगंधा स्टैमिना और ताकत में इजाफा करने का कम करता है. इस दावे को लेकर कई स्टडीज़ हुई हैं. जिसमें देखा गया है कि यह शारीरिक ताकत और स्टैमिना में बढ़ोतरी करता है. जिम जाने वाले लोग या फिर शारीरिक मेहनत करने वाले लोग अश्वगंधा को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.


शादीशुदा पुरुषों के लिए है रामबाण


पुराने वक्त से अश्वगंधा को शादीशुदा पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. आपको बता दें अश्वगंधा पुरुषों की सेक्शुअल पावर को बढ़ाता है और यह बेड परफोर्मेंस में भी सुधार करता है. आपको बता दें अश्वगंधा को नपुंसक्ता के लक्षणों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. यह मर्दाना तकत में इजाफा करता है और शीघ्रपतन की दिक्कत को दूर करता है. इसे शादीशुदा पुरुष रात में सोने से पहले 1 ग्लास दूध के साथ ले सकते हैं.


ध्यान रहे अगर आपको किसी तरह की कोई मेडिकल कंडीशन है को अश्वगंधा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.