Banana benefits: केला एक सुपर फूड की लिस्ट में आता है. इसे खाने के काई फायदे हैं. जैसे पेट सही रहता है, लंबे वक्त तक एनर्जी देता है और पेट में गुड बैक्टीरिया की तादाद बढ़ाता है. लेकिन आपको बता दें केला पुरुषों के लिए भी बेहतरीन चीज माना जाता है. ऐसे में हम केले की एक लिए खास रेसेपी लेकर आए हैं, जिसका सेवन करके आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे. ये शरीर की ताकत में इजाफा करेगी और साथ ही स्टैमिना में भी बढ़ोतरी करेगी. तो चलिए जानते केले की ये रेसेपी कैसे बनाएं और इसका सेवन कैसे करें.


केले की ये रेसेपी शादीशुदा पुरुषों के लिए है रामबाण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केले की इस खास रेसेपी को बना के लिए आपको 4 छुआरे, 4 बादाम, 4 काजू, 2 सूखे अजीर और चर किशमिश लेने होंगे. छुआरों को काट लें और इन सभी चीजों को सुबह नाश्ते में बनाना शेक में डालकर पिएं. इन सभी चीजों का मिश्रण काफी पावरफुल हो जाता है, जो पुरुषों में Testosterone बढ़ाने में मदद करता है. अगर आपको हीट की समस्या है तो इस शेक को ना पिएं. कुछ दिन सेवन के बाद आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे. 


ये खास रेसेपी आपके स्टैमिना को बढ़ाएगी. इसके अलावा मासपेशियों को मजबू करेगी. आप दिन भर एनर्जेटिक रहेंगे.


केला खाने के फायदे


- केले में अच्छी मात्रा में फायबर होता है जो पाचनक्रिया को दुरुस्त करने का काम करता है.
- केला एक हाई कैलोरी फूड है, आप इसका सेवन वजन बढ़ाने के दौरान भी कर सकते हैं.
- एक्सरसाइज के बाद मासपेशियों की रिकवरी करता है
- कैल्शियम की अच्छी मात्रा होने के कारण हड्डियों को मजबूत बनाता है.
- कई लोगों को ब्लोटिंग की समस्या रहती है उनके लिए केला बेहतरीन चीज है. (ध्यान रहे, केला कई लोगों को गैस बनाता है, ऐसे में इसका सेवन करके पहले देख लें)
- केला आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
- फैट बर्न करने में केला काफी मददगार होता है. इसमें कोलिन नाम का कास कंपाउंड पाया जाता है. जो फैट बर्निंग में मदद करता है.


Disclaimer: ऊपर बताया गया नुस्खा आम जानकारी पर आधारित है. किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.