Fish Benefits: मछली खाना हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. कई दिक्कतों में मछली बेहद लाजवाब चीज है. मछली में अच्छी मात्रा में प्रोटीन और फैट होता है, जो हार्ट समेत कई समस्याओं में लाजवाब चीज माना जाता है. आज हम आपको मछली खाने के फायदे बताने वाले हैं, इसके साथ ही बताएंगे आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं.


1. प्रोटीन का स्रोत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मछली एक बेहतरीन प्रोटीन स्रोत होती है, जो मांसपेशियों, और शरीर की संरचना को बनाए रखने में मदद करता है. इसके साथ ही बालों और आंखों के लिए भी उमदा माना जाता है. मछले में मिलने वाला प्रोटीन लीन होता है और साथ ही यह शरीर में बेहतर अब्जॉर्ब होता है. 


2. विटामिन्स का बेहतरीन स्रोत: मछली में विटामिन डी, विटामिन बी12, जरूरी फैट्स की अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों, दांतों, दिमाग, और अन्य शारीरिक कामों के लिए बेहतरीन चीज है.


3. हार्ट हेल्थ: मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो हार्ट हेल्थ को सुधारने में मदद कर सकता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, दिल की बीमारी की संभावना को कम करता है.


4. मेंटल हेल्थ: ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करने से मेंटल हेल्थ में सुधार होता है, जैसे कि डिप्रेशन, चिंता, और स्ट्रेस का कम होना. इसके साथ ही ओमेगा-3 दिमाग को तेज करने का भी काम करता है.


5. बच्चों का विकास: गर्भावस्था में मछली का सेवन करने से शिशु के मस्तिष्क का विकास  होता है, हालांकि गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें.


6. हेल्दी स्किन: मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जिसका सेवन करने से स्किन साफ होती है और चमकदार बन जाती है. मछली खाने से स्किन पर आए रिंकल्स दूर हो जाते हैं.


7. बालों की ग्रोथ: मछली का सेवन करने से बालों की हेल्थ में सुधार होता है और कई मामलों में यह टूटने बंद हो जाते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों के बालों की डलनेस भी दूर होती है.


Disclaimer: यह जानकारी डॉक्टर रिया शर्मा के सलाह के बाद दी गई है. मछली सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. कई समस्याओं में यह लाभकारी है, अगर आपको मेडिकल कंडीशन है तो मछली का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.