NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा फीस में हुई कटौती, अब इतने रुपये चुकाने होंगे
NEET PG 2024: चिकित्सा के क्षेत्र में एडमिशन हासिल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अब NEET-PG 2024 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे. इसकी फीस में कटौती की गई है.
NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) के सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. NEET-PG परीक्षा फीस में 750 रुपये की कटौती की गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अफसर ने बताया कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है. अफसर के मुताबिक, आने वाली परीक्षा के लिए एक जनवरी, 2024 के बाद आवेदन पत्र जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कम फीस जमा करनी होगी.
कम होगी NEET-PG की फीस
अधिकारी ने बताया कि नई एप्लीकेशन फीस 2013 में ली गई फीस से कम होगी. अधिकारी के मुताबिक, 2013 में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपये (वर्तमान शुल्क) कर दिया गया था. हालांकि, एक जनवरी 2024 से इस फीस को घटाकर 3,500 रुपये कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि वहीं 2013 में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,750 रुपये था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपये कर दिया गया था, लेकिन अब इसे घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है.
7 जुलाई को होगा एग्जाम
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. NTA की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, 07 जुलाई, 2024 को नीट पीजी परीक्षा होगी. इस साल परीक्षा के वास्ते पात्रता के लिए ‘कट-ऑफ’ तिथि 15 अगस्त है. हालांकि पहले यह परीक्षा तीन मार्च को होनी थी, लेकिन किसी वजह से ये तारीख पुनर्निर्धारित कर दी गई.
क्यों होती है नीट परीक्षा?
आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा एक नेशनल लेवल का टेस्ट है. इस एक सिंगल टेस्ट के जरिए से चिकित्सा के बहुत से पीजी कोर्सेस यानी एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलता है.