छोटे बच्चों के कमरे में हीटर चलाना सही है या गलत? जाने सच्चाई
ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को ठंड से बचाने बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि बच्चों को अगर ठंड लग जाती हैं, तो बहुत परेशानी होती है. ऐसे में बहुत से लोग अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रूम में हीटर का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रूम में पूरी रात हीटर चलाना सही है या ग़लत. आइए जानते है.
1/5
लोग अकसर बच्चे को ठंड से बचाने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस बात का सभी को ध्यान रखना चाहिए कि रूम का टेंपरेचर 25-28 डिग्री सेल्सियस के बीच में हो.
2/5
पूरी रात हीटर ना चलाएं, थोड़ा रुक-रुक कर चलाएं. ऐसा करने से रूम का टेम्परेचर भी सही बना रहेगा.
3/5
रूम का टेम्परेचर अगर ज़्यादा होगा तो बच्चे को दस्त और उल्टी का खतरा बन जाएगा और उसे पसीना भी आएगा. जिसकी वजह से डिहाईड्रेशन हो सकता है.
4/5
ज़्यादा देर तक हीटर चलाने से कमरे में नमी हो सकती है. जिसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.
5/5
हीटर से जो हवा आती है वो छोटे बच्चों के लिए नुकसानदायक होती है. अगर बेड पर बहुत पास में हीटर रखा हुआ है तो बच्चे पर सीधा गर्म हवा जाएगी.