Testosterone: शरीर में टेस्टोस्टेरोन कम होने पर दिखते हैं यह 7 लक्षण
टेस्टोस्टेरोन पुरुषों के लिए काफी अहम हार्मोन है, इसे सिर्फ यौन से जोड़कर देखा जाना गलत है. इसके कई और काम भी होते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि टेस्टोस्टेरोन कम होने पर पुरुषों में क्या लक्षण दिखते हैं. तो आइये जानते हैं.
Testosterone
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का काफी अहम रोल है. इसे केवल सेक्शुअल फंक्शन के साथ जोड़ कर देखना गलत होगा.
कई तरह का करता है काम
मर्दों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन कई तरह के काम करता है. जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
थकान
टेस्टोस्टेरोन कम होने पर पुरुषों के शरीर में थकान रहती है, और एनर्जी लेवल भी कम हो जाते हैं.
सेक्शुअल फंक्शन
इसके कम होने से सेक्शुअल फंक्शन पर भी असर पड़ता है और कामेच्छा कम हो जाती है.
ईडी
टेस्टोस्टेरोन के कम होने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या होती है.
मूड
टेस्टोस्टेरोन कम होने से चिड़चिड़ापन, डिप्रेशन और घबराहट की समस्या पैदा होने लगती है.
मासपेशियां
जिन लोगों का टेस्टोस्टेरोन कम होता है उनका मसल मास भी कम होने लगता है.
चर्बी
मासपेशियां बढ़ने की बजाए ऐसे लोगों में चर्बी ज्यादा बढ़ती है. स्किनी फैट की समस्या भी होना आम है.
नींद
टेस्टोस्टेरोन की कमी होने से नींद की समस्या होती है. नींद देर में आती है या फि टूट- टूटकर आती है.
Disclaimer
यह जानकारी सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर नीरज झा से ली गई है. अगर आपको यह लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद इसकी जांच कराएं.