Photos: बारिश में बढ़ जाता है उल्टी और दस्त, इस तरह घर पर बनाएं ORS

Oral Rehydration Solution Recipe: मानसून के दिनों में अक्सर लोगों को बीमारियां हो जाती हैं. उल्टी-दस्त लगना तो आम बात है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप घर पर ORS बना कर अपनी एनर्जी कैसे वापस ला सकते हैं.

सिराज माही Jul 30, 2023, 14:59 PM IST
1/6

ORS

जब भी मौसम बदलता है तो हमें कुछ बीमारियां हो जाती हैं. इन दिनों मौसम बदल रहा है ऐसे में अक्सर लोगों में उल्टी और दस्त लग रहे हैं.

2/6

ORS

ऐसे में आपको ORS (Oal Rehydration Solution) का घोल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 

3/6

ORS

इसके लिए आपको 1 लीटर पानी, 1/2 चम्मच नमक, 6 टी स्पून शुगर चाहिए. 

4/6

ORS

इसके बाद एक बर्तन में पानी उबाल लें. इसके बाद इसे ठंडा कर लें.

5/6

ORS

इसके बाद इस पानी में नमक और शुगर डाल लें. 

6/6

ORS

अब आपका ORS घोल तैयार है. इसके आप थोड़ा-थोड़ा करके पिएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link