Teeth Whitening: सफेद दांतों के साथ लोगों के सामने खुल कर हंसे, अपनाएं ये घरेली नुस्खे
Teeth Whitening: आप जब भी किसी से मिलते हैं तो मुस्कुराते हैं. लेकिन अगर आपके दांत पीले हैं तो आप मुस्कुराने में कतराएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने दांतों को कुदरती तरीके से सफेद कर सकते हैं.
Teeth Whitening
पीले दांत न सिर्फ दिखने में बुरे लगते हैं बल्कि इनसे बदबू भी आती है, इनमें कैविटि हो जाती है और ये सड़ने लगते हैं. ऐसे में दांतों की सही सफाई जरूरी है.
Teeth Whitening
खाने वाला सोडा और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर दांतों पर लगाएं. थोड़ी देर के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. इससे पीले दांत चमकने लगते हैं.
Teeth Whitening
स्ट्रॉबेरी, पपीता और अनानास ऐसे फल हैं जिनको दांतों पर लगाने से आपके पीले दांत सफेद हो जाएंगे.
Teeth Whitening
इसी तरह से केले का छिलका और संतरे का छिलका दातों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन खत्म हो जाता है.
Teeth Whitening
नारियल के तेल को मुंह में रख कर इधर-उधर घुमाने से पीले दांत चमकदार हो जाते हैं. इसके साथ ही इससे दांतों की सड़न भी कम हो जाती है.
Teeth Whitening
नीम की दातून करने से दांप बहुत साफ रहते हैं. नीम का पाउडर, नीम वाला टूथपेस्ट भी इसी तरह से फायदा करता है.
Teeth Whitening
नोट- यह लेख महज सामान्य जानकारी पर आधारित है. अगर आपको कोई भी परेशानी है तो सबसे पहले अपने डॉक्टर से मिलें.