Israel latest attack in Gaza: इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. आज IDF ने राफा समेत पूरे गाजा पट्टी में भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं, इजरायली हमलों के दौरान कमाल अदवान अस्पताल में आग लग गई, जिससे अस्पताल की ICU को काम करना बंद करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटे में 38 की मौत
हमास स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे की रिपोर्टिंग अवधि में गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 38 लोग मारे गए और 203 घायल हुए हैं. उत्तर में, कमाल अदवान अस्पताल एक बार फिर हमले की चपेट में आ गया है, जबकि मध्य और दक्षिणी गाजा में, सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले टेंटों पर गोलीबारी की गई. जिसमें कई लोग मारे गए.


गाजा पर कब्जा करना चाहता है इजरायल
हमास का कहना है कि अगर इज़रायल नई शर्तें रखना बंद कर दे तो युद्ध विराम समझौता संभव है, जबकि इज़रायली रक्षा मंत्री इस बात पर ज़ोर देते हैं कि उनका देश युद्ध समाप्त होने के बाद “पूरी आज़ादी के साथ गाजा में सुरक्षा को नियंत्रित करेगा." 


लोग हो रहे हैं भूखमरी के शिकार 
गाजा में इजरायली सेना मानवता को शर्मसार कर रही है. संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली अधिकारियों पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. संयुक्त राष्ट्र का इल्जाम है कि इजरायली सेना पानी ले जाने वाले काफिलों पर हमला कर उन्हें वापस भेज रही है. गाजा में इस समय अकाल के हालात पैदा हो गए हैं. सबसे ज्यादा बच्चे भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं.


गाजा में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 7 अक्तूबर को हमला किया था. इस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे. जिसमें सबसे ज्यादा इजरायली सैनिक शामिल हैं. इसके बाद हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और गाजा पर हमले करने लगा. जिसमें अब तक 45,097 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,244 घायल हुए हैं.