Gaza Attacked: इजराइल ने गाजा पर एक बार भयानक हमला किया है. यह हमला सेंट्रल गाजा स्ट्रिप के एक रेफ्यूजी कैंप पर किया गया है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हैं. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस कैंप में युद्ध की वजह से डिस्पलेस लोग रह रहा थे. हमास के खिलाफ जंग में इजराइल का सबसे खराब चेहरा देखने को मिला है. लगातार हो रहे हमलों में हमास के लड़ाके कम और आम लोगों की ज्यादा जान गई हैं.


सोमवार शाम हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पश्चिम में विस्थापित लोगों के लिए बने एक तंबू को निशाना बनाकर इजरायली बमबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.


इससे पहले भी खतराक हमला


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक दूसरे हमले में, मध्य गाजा पट्टी में अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर पर इजरायली बमबारी के कारण कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए.


इजराइली आर्मी ने नहीं की कोई टिप्पणी


अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इजरायली तोपखाने ने पानी के टैंकों पर बमबारी की, जिससे अस्पताल के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. साथ ही कहा गया कि इजरायली ड्रोन हमलों से अस्पताल के प्रशासनिक भवन को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इजराइली आर्मी ने इन हमलों पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है.


यह हमले हमास के 7 अक्टूबर के बाद शुरू हुए, जिसमें हमास के लड़ाके इजराइल में दाखिल हो गए और लोगों को निशाना बनाया. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 43,603 हो गई है.\