Gaza Ceasefire: क्या अब हो जाएगा सीजफायर? हमास-इजराइल के बीच बातचीत ने पकड़ी गति
Gaza Ceasefire: हमास और इजराइल के बीच बातचीत ने अब तेजी पकड़ ली है. आज हमास का डेलीगेशन मिस्र के काहिरा पहुंचा है. उम्मीद की जा रही है कि इससे कुछ हल निकल सकता है.
Gaza Ceasefire: हमास के प्रवक्ता जिहाद ताहा ने कहा कि गाजा सीफ फायर समझौते से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हमास का एक डेलीगेशन मिस्र की राजधानी काहिरा के दौरे पर है. ताहा ने सिन्हुआ को बताया कि प्रतिनिधिमंडल की काहिरा यात्रा, गाजा की स्थिति के संबंध में मिस्र, कतर और तुर्की सहित मध्यस्थों के साथ चल रही चर्चा का हिस्सा थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास और इजराइल के बीच सीजफायर की बातचीत ने स्पीड पकड़ ली है.
गाजा में सीजफायर
ताहा ने कहा कि इस सफर मकसद इजरायल के जरिए हाल ही में लगाई गई बंदिशों और शर्तों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि हमास फिलिस्तीन के लोगों के फायदे के लिए किसी भी कोशिश के लिए तैयार है और वह (इजरायली) आक्रमण और हत्याओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.
इजराइल को बदलनी होंगी शर्तें
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ताहा ने उम्मीद जाहिर की कि अगर इजरायल अपनी हालिया शर्तों को बदल दे तो समझौता हो सकता है. इस हफ्ते के शुरुआत में इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने खबर दी थी कि हमास ने कैदियों की अदला-बदली के बिना एक हफ्ते का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, इजराइल ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और हमास से सीजफायर से पहले बंधकों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा.
आखिरी कोशिश के तौर पर इजराइल के सामने पेश किया जाएगा समझौता
सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर शिन्हुआ को बताया कि मिस्र पक्ष के साथ हुए समझौते, जिसमें प्रस्ताव भी शामिल है, को 20 जनवरी से पहले समझौता सुनिश्चित करने की आखिरी कोशिश के तौर पर इजरायल के सामने पेश की जाएगी. इससे पहले दिन में, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में पुष्टि की कि गाजा सीजफायर वार्ता जारी रखने के लिए एक इजरायली डेलीगेशन कतर के दोहा का सफर करेगा.
हमास और इजराइल के बीच बातचीत ने पकड़ी स्पीड
मिस्र के विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, गुरुवार को ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल के साथ बैठक के दौरान, मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने "गाजा पट्टी में तत्काल सीजफायर के लिए एक समझौते पर पहुंचने के मिस्र के कोशिशों" को रेखांकित किया था. गाजा में लगभग 15 महीने से चल रही जंग को खत्म करने के लिए हमास और इजरायल के बीच इंजायरेक्ट बातचीत ने हाल के सप्ताहों में गति पकड़ ली है.