Gaza Ceasefire Update: इजराइल और हमास के बीच लगातार सीजफायर को लेकर बातचीत जारी है. इसके बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. हमास ने गाजा में 34 इजरायली बंधकों के नाम बताए हैं. जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी हैं, और वह इजरायल के साथ बातचीत के तहत सीजफायर समझौते के तहत उन्हें रिहा करने को तैयार है.


ये बातचीत एक अच्छा संकेत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधे साल से ज्यादा वक्त तक छिटपुट सीजफायर बातचीत के बाद, यह प्रस्ताव 15 महीने से चल रहे विनाशकारी गाजा की जंग को रोकने की तरफ एक अच्छा संकेत है. हमास और इजराइल के बीच जंग की शुरुआत जो 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी.


34 लोगों में कौन-कौन हैं


सऊदी समाचार आउटलेट अशर्क के जरिए पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक 34 बंधकों की लिस्ट में पांच महिला सैनिक, पांच नागरिक महिलाएं, दो बच्चें और 22 मर्द शामिल हैं. इनमें से दो अमेरिकी-इजरायली नागरिक सगुई डेकेल-चेन और कीथ सीगल भी शामिल हैं. 34 में से कुछ शायद जीवित जिंदा नहीं हैं.


हमास और इजराइल के बीच सीजफायर डील


हमास अधिकारी के मुताबिक, इन बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और गाजा के कुछ हिस्सों से अपने सैनिकों को आंशिक रूप से हटा लेगा. इजराइल कितने कैदी रिहा करेगा, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. 


100 लोगों में से एक तिहाई की रिहाई


कतर में चल रही बातचीत के तहत यह सौदा गाजा में रह गए लगभग 100 बंधकों में से केवल एक तिहाई की रिहाई सुनिश्चित करेगा. युवा पुरुष सैनिक, जिनमें दोहरी अमेरिकी-इज़रायली नागरिक ईडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं, गाजा में ही रहेंगे.


पहले भी हो चुका है कैदियों का एक्सचेंज


इज़रायली सरकार के मुताबिक, हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में 251 लोगों को बंधक बनाया था. जंग शुरू होने के अगले महीने, उनमें से 105 को इज़रायल और हमास के बीच बंधक-कैदी विनिमय में रिहा कर दिया गया. बाद में इज़रायली सैन्य अभियानों में कई लोगों को बचाया गया, और 37 बंधकों की लाश इज़रायली सैनिकों के जरिए बरामद की गईं.


हमास चाहता है पूरी तरह से सीजफायर


हमास चाहता है कि इजराइल पूरी तरह से सीजफायर करे और अपनी सेना को वहां से हटा ले. लेकिन इजराइल अभी तक इस बात के लिए माना नहीं है. हमास जब तक पूरे कैदियों को रिलीज नहीं करेगा, तब तक पूरी तरह से सीजफायर नहीं हो जाता है.