Hamas Israel War: गाजा में इजरायल लगातार हमला कर रहा है. इस बीच IDF के जवानों ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार डाला था. जिसके बाद हमास ने इजरायल से सिनवार की मौत का बदला लेने की कसम खाई थी. अब गाजा में हमास के लड़ाकों ने इजरायली फौज पर भीषण गोलीबारी और बमबारी की है. जिसमें इजराली फौज के कर्नल अहसान दक्सा को मार गिराया है. जिसकी तस्दीक इजरायली फौज ने की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उत्तरी गाजा में हुए विस्फोट में कर्नल अहसान दक्सा की मौत हो गई है. सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि यह घटना जबालिया इलाके में हुई, जब दक्सा अपने टैंक से बाहर निकल रहे थे, तभी एक विस्फोटक ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक दूसरे बटालियन कमांडर और दो अन्य घायल हो गए है.


17 दिनों में कितने लोगों की हुई मौत
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 33 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 18 की मौत जबालिया रिफ्यूजी कैंप में हुई है, जबकि उत्तर में सैनिकों द्वारा जबरन निष्कासन जारी है. एक अधिकारी ने दावा किया है कि 17 दिन पहले उत्तरी गाजा में इजरायल द्वारा अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से कम से कम 640 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 


अब तक कितने लोगों की हुई है मौत
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पर हमले शुरु कर दिए. जिसमें अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.