Hezbollah attack on Israel: इजरायल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर 8 अक्तूबर 2024 से भीषण हमले कर रहा है. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल पर भीषण हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 7 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. बीते दिनों हिजबुल्लाह ने इजरायल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली अधिकारी ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी लोगों की हुई पहचान
वहीं, हिजबुल्लाह के हमले में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो चुकी है.  लेबनान से किए गए मिसाइल हमले में चार विदेशी मजदूर मारे गए हैं. जबकि एक इजरायली नागरिक की मौत हुई है. हालांकि, इजरायली अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि हिजबुल्लाह के हमले में मारे गए चार विदेशी मजदूर किस देश के हैं.


क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से ही हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है. इस दौरान इजरायल ने भी बीच-बीच में जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इजरायल पर हिजबुल्लाह लगातार मिसाइल हमले किए जा रहा था. इसी बीच इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बमबारी की, जिसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडो मारे गए. जिसके बाद हिजबुल्लाह भी आक्रामक हो गया और इजरायल पर हमले करने लगा.


33 इजरायली सैनिक मारे गए
इसके साथ ही इजरायल ने गाजा की तरह लेबनान में भी जमीनी हमले की तैयारी शुरू कर दी और इसी महीने जमीन पर हमला करने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान हिजबुल्लाह के लड़ाकों और आईडीएफ के बीच झड़प हुई. एक ही दिन में कम से कम 33 इजरायली सैनिक मारे गए. जिसके बाद इजरायली सेना लेबनान में जमीन पर हमला करने के लिए संघर्ष कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली सेना लेबनान में सिर्फ 5 किलोमीटर अंदर तक ही घुस पाई है. हिजबुल्लाह के लड़ाके आईडीएफ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.


लेबनान में अब तक कितने लोगों की हुई मौत
वाजेह हो कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 2,787 लोग मारे गए हैं और 12,772 घायल हुए हैं. इसमें ज्यादातर आम नागरिक मारे गए हैं.