फिलिस्तीन की मदद के लिए आगे आया भारत; भेजी 30 टन राहत सामग्री
India Help Palestine: इजरायल बीते एक साल से फिलिस्तीन पर हमले कर रहा है. इन हमलों में औरतों और बच्चों की मौतें हुई हैं. भारत फिलिस्तीन के लोगों का सपोर्ट करता है इसलिए उसने यहां मदद भेजी है.
India Help Palestine: फिलिस्तीन इन दिनों जंग से बेहाल है. ऐसे में भारत ने फिलिस्तीन के लिए मदद भेजी है. भारत में फिलिस्तीन के लिए 30 टन मदद का सामान भेजा है. इसमें ज्यादातर मेडिकल का सामान है. हाल ही में भारत ने वादा किया था कि वह फिलिस्तीन के लोगों की मदद करता रहेगा. ताजा मदद उसी कड़ी का हिस्सा है.
क्या भेज रहा भारत?
भारत की तरफ से भेजी जा रही मदद की इस खेप में कई तरह की दवाइयां शामिल हैं, जिनका मकसद सेहत से मुताल्लिक दिक्कतों को दूर करना है. भारत का फिलिस्तीनी लोगों के हक और भलाई के लिए वकालत करने का एक लंबा इतिहास रहा है. अपनी विदेश नीति के हिस्से के तौर पर भारत ने फिलिस्तीन और इजरायल दोनों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखे हैं. मिडिल ईस्ट में अमन के लिए भारत ने आपसी सम्मान और दो-राज्य समाधान की वकालत की है.
मदद का मकसद
फिलिस्तीन को मदद करने का प्रोग्राम स्थानीय फिलिस्तीनी अधिकारियों के सहयोग से किया गया, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं और सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों को वक्त पर मदद शुरू की जाए. भारतीय प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि यह मदद मौजूदा कठिनाइयों के बीच राहत देगी और स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को मज़बूत करेगी.
मदद से फायदा
फिलिस्तीन के लिए भारत का लगातार सपोर्ट न केवल मानवीय सहायता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि मिडिल ईस्ट में स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के उसके रुख को भी दर्शाता है.
फिलिस्तीन में जंग
आपको बता दें कि इजरायल फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है जिससे गाजा में 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हमलों में कई लाख लोग बेघर हो गए हैं. यहां पर आम लोगों के लिए खाना-पानी जैसी जरूरी चीजों की कमी है. इसी के साथ यहां डॉक्टर और दवाओं की भी भारी कमी है. इससे पहले भी फिलिस्तीन की कई देशों ने मदद की है. फिलिस्तीन बीते एक साल से जंग जारी है.