Israel attacks in Gaza: गाजा में इजरायल लगातार हवाई हमले कर रहा है. एक बार फिर इजरायल ने गाजा के एक स्कूल को निशाना बनाया है. जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 80 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. यह घटना रात भर में दो पत्रकारों समेत दर्जनों लोगों की हत्या के बीच हुई है. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि रविवार को उत्तरी गाजा के बेत हनून में खलील ओवेदा स्कूल पर इजरायली हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. अल जजीरा के पत्रकार हानी महमूद ने गाजा के मध्य भाग के डेर अल-बलाह से रिपोर्टिंग करते हुए चश्मदीदों के हवाले से बताया कि स्कूल पर हमले के दौरान घायल हुए कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. 


स्कूल पर बरसे बारूद के गोले
उन्होंने कहा, "उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि इजरायली सैन्य बल टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से इलाके को घेर रहे हैं और स्कूल पर भारी तोपखाने से हमला कर रहे हैं." मारे गए लोगों में दो बच्चों सहित चार लोगों का परिवार भी शामिल है, जिस स्कूल में वे शरण लिए हुए थे, उस पर तोपखानों से हमला किए गए. 


19 लोगों की मौत
वहीं, शनिवार देर रात और रविवार की सुबह से गाजा में हुए इजरायली हवाई हमलों और बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 19 अन्य फिलिस्तीनी भी मारे गए. 19 मृतकों में तकरीबन 14 दक्षिणी गाजा शहर में मारे गए, जिसमें शेख राडवान पड़ोस भी शामिल है, जहां अबू इस्कंदर इलाके में एक इजरायली हमले ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया.


गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया.