Beirut: इसराइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दहीह क्षेत्र में भीषण हवाई हमला किया है. इसराइल के इस हमले से पूरा बेरूत शहर दहल गया है.  इसराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस हमले में लेबनानी गुट हिज्बुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को नेस्तो नाबूद कर दिया है. बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया है और इमारतें गिरते हुए दिख रही हैं, जो वीडियो में भी साफ- साफ दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावे किए जा रहे हैं कि इसराइल के इस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई है. क्योंकि इसराइल ने जिस वक्त हमला किया नसरल्लाह उससे पांच मिनट कबल ही हेडक्वार्टर पहुंचा था. इसराइल को नसरल्लाह को आने सूचना खुफिया एजेंसी ने दी थी. हमले में नसरल्लाह समेत उसके भाई और हिजबुल्लाह के कई कमांडरों के मारे की जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है.



इसराइली सेना ने किया ये दावा
इसराइली सेना के स्पोक्सपर्सन डैनियल हगारी ने टेलीविजन पर इस हमले की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्ला के सेंट्रल हेडक्वार्टर निशाना बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक,  हिजबुल्लाह ने दहीह उपनगर के रिहाईशी इमारतों के नीचे अपना हेडक्वार्टर बनाया है.  इसराइली खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उसे नसरल्लाह के हेडक्वार्टर में पहुंचने की सूचना मिली थी. तभी जाकर उन्होंने हमला किया. इस हमले में हिज्बुल्लाह को कितना नुकसान पहुंचा है इसकी पुष्टि हिज्बुल्लाह की तरफ अभी तक नहीं की गई है, हालांकि, वो इस हमले को लेकर कुछ देर में बयान जारी करेगा.


चार इमारतें हुईं जमींदोज
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में अब तक 25 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इस हमले में चार इमारतें जमींदोज हो गईं हैं और नौ इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस सप्ताह लेबनान में मरने वालों की संख्या 720 से ज्यादा हो गई.