Israel: पहले 240 लोग और अब अस्पताल के डायरेक्टर को IDF ने उठाया, जानें पूरा मामला
Gaza War: इजराइल ने 240 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आईडीएफ ने कमाल अदवान अस्पताल के डायरेक्टर को भी अरेस्ट किया है. आरोप है कि हमास बुनियादी ढांचे को तबाह करना चाहता है.
Gaza War: इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने रविवार को जानकारी दी कि गाजा में कमाल अदवान अस्पताल के डायरेक्टर से आतंकवादी गतिविधियों में उनकी संदिग्ध संलिप्तता के लिए पूछताछ की है, यह पूछताछ एक छापे के बाद की गई है, जिसमें 240 से ज्यादा कथित हमास और इस्लामिक जिहाद से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गयाा है.
आईडीएफ का ऑपरेशन
आईडीएफ के ऑपरेशन का मकसद हमास बुनियादी ढांचे को तबाह करना था. इजराइल ने इस ऑपरेशन के बाद दावा किया कि कमाल अदवान अस्पताल से हथिया भी जब्त किए . आईडीएफ ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल को हमास अपने बेस के तौर पर इस्तेमाल करता था.
आईडीएफ ने क्या कहा?
आईडीएफ के इंटरनेशनल स्पीकर लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर को दिए गए जवाब में इस घटनाक्रम की पुष्टि की है उन्होंने कहा, "इस समय, हम पुष्टि कर सकते हैं कि अस्पताल के डायरेक्टर एक संदिग्ध है और मौजूदा वक्त में टेरर एक्टिविटी में उसकी संभावित भागीदारी के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है."
कमाल अदवान के डायरेक्टर का आया था बयान
बता दें, कमाल अदवान अस्पताल को सेना ने घेर लिया था. इसके बा वहां के निदेशक ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि आईडीएफ ने एक घंटा पहले हमें वॉर्निंग दी और फिर हमला करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके पास मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस या दूसरी सुविधा नहीं है. डायरेक्टर ने जानकारी दी थी कि नजदीक में इंडोनेशिया अस्पताल है, जहां पूरी तरह से सुविधाएं मौजूद नहीं हैं.