Hamas Israel War: इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है, जिसके कारण गाजा पट्टी पूरी तरह से खंडहर में बदल गई है. इस बीच IDF ने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के एक रिफ्यूजी कैंप पर हवाई हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 80 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल ने किया रिफ्यूजी कैंप पर हमला
हमास के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के आवास वाले टेंटों पर हुए हमलों में नौ लोग मारे गए. जबकि पूर्वी गाजा के एक शहर में एक पूर्व स्कूल में शरण लेने वाले एक अन्य हमले में कथित तौर पर पाँच लोग मारे गए. वहीं, फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने मृतकों की संख्या की तस्दीक की.


इजरायली फौज ने क्या कहा?
वहीं, इजरायल ने कहा है कि वह उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में "दर्जनों दहशतगर्दों" को मार गिराया है. साथ ही दक्षिणी राफ़ा में कई चरमपंथियों को भी मार गिराया.


भूख से मर रहे हैं लोग
गाजा में हिंसा ने वहां मानवीय संकट पैदा कर दिया है. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि उत्तरी गाजा में अकाल पड़ा है और लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. अगर इस अकाल को नहीं रोका गया तो इजरायली बमों से कम लोग भूख से ज्यादा लोग मरेंगे.


अब तक कितने लोगों की मौत
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,552 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 102,765 घायल हुए हैं. उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में अनुमानित 1,139 लोग मारे गए और 200 से अधिक बंदी बनाए गए. इसके बाद से ही इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है.