Gaza War: इजराइल ने गाजा में मानवता को शर्मसार कर दिया है. हमास ने इजराइली सेना पर उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल को जबरन खाली कराने का इल्जाम लगाया है. अस्पताल से मरीजों को निकाला गया और भारी गोलीबारी की गई. जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल को किया जबरन खाली
कमाल अदवान अस्पताल गाजा के उन चंद अस्पतालों में से एक है जो अभी भी मरीजों का इलाज चल रहा था. कमाल अदवान अस्पताल में नर्सिंग विभाग की प्रमुख डॉ. ईद सबा ने इजरायल पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. अस्पताल में नर्सिंग विभाग के चीफ ने कहा कि आज यानी 27 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे सेना ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों और कर्मचारियों को उनके कमरों से बाहर निकालने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय दिया.


इससे पहले मारे गए 50 लोग
डॉ. सबा ने बताया कि इसके बाद सेना अस्पताल में घुस गई और कमरों से बचे हुए मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. सभी मरीजों को बाहर निकाल दिया है. इससे पहले कमल अदवान अस्पताल के निदेशक ने दावा किया था कि अस्पताल के आसपास इजरायली हवाई हमले में करीब 50 लोग मारे गए हैं. इनमें से पांच चिकित्सा कर्मचारी हैं.


इजरायल ने दी सफाई
बेत लाहिया इलाके में स्थित कमाल अदवान अस्पताल पर अक्टूबर में उत्तरी गाजा पर इजरायली नाकेबंदी की गई थी. इजरायली सेना का कहना है कि हमास के लड़ाके यहां फिर से संगठित हो रहे थे. इसीलिए उसने यहां हमले शुरू कर दिए हैं. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में 45 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.