Gaza War: इजरायली फौज ने गाजा से लेकर वेस्ट बैंक तक बमों की बारिश कर रही है. इस बीच उत्तरी वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर इजरायली फौज ने कार्रवाई की है. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है. जबकि सेंट्रल गाजा के एक रिफ्यूजी कैंप हवाई हमले किए हैं. जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को कहा कि अभियान में वेस्ट बैंक के जेनिन, टुबास और तुलकरम शहरों के साथ-साथ कई कैंप को निशाना बनाया गया, जिससे स्थानीय बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. 


वेस्ट बैंक में इतने लोगों की मौत
वहीं, सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी ने बताया, अभियान में बुलडोजर, हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही इजरायली बलों ने तीनों शहरों जेनिन, टुबास और तुलकरम की घेराबंदी कर दी.फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (पीआरसीएस) ने एक प्रेस बयान में कहा, "दक्षिणी जेनिन में एक वाहन पर इजरायली ड्रोन हमले में तीन नौजवान की मौत हो गई."


हॉस्पिटल का किया घेराबंदी
इस बीच, इजरायली सेना की जेनिन में ही मकामी लोगों के साथ झड़प हुई, जिसमें सेना की गोलियों से दो नौजवान की मौत हो गई. मरने वाले शख्स 25 साल का क़स्साम जबरीन और 39 साल का असिम दबया हैं. फिलिस्तीनी प्राधिकरण में जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने कहा कि इजरायली सेना ने अस्पतालों पर धावा बोलने और शहर में चिकित्सा संस्थानों की घेराबंदी करने की धमकी दी है.


रिफ्यूजी कैंप पर हुए हमले
इसके अलावा, पीआरसीएस ने कहा कि तुबास के दक्षिण में फरा रिफ्यूजी कैंप पर इजरायली ड्रोन द्वारा किए गए बम विस्फोट में चार युवक मारे गए. चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान 13 साल के मोराद, 17 वर्षीय मोहम्मद जयसा, 22 साल के इब्राहिम घनीमी और 23 वर्षीय अहमद नबरीसी के रूप में हुई है. तुलकरम में, फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी को बताया कि इजरायली सेना ने शहर पर धावा बोला और नूर शम्स शिविर के आसपास के जंगलों और खेतों में सेना और स्नाइपर टीमों को तैनात किया.