गाजा में इजरायल कर रहा है नरसंहार, एक ही परिवार के 7 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत
Israel Gaza War: गाजा में मौजूद अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुताबिक, नुसेरत रिफ्यूजी कैंप की बाजार गली में एक आवासीय इमारत पर ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए.
Israel Gaza War: गाजा में इजरायल नरसंहार कर रहा है. इस बीच IDF ने जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर भीषण गोलीबारी की है. जिसमें एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि घर के मलबे के नीचे से दबे पीड़ितों को बाहर निकाला जा रहा है.
नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि सभी शहीद एक ही परिवार से हैं, जिनमें सात बच्चे शामिल हैं, जिनमें सबसे बड़ा छह साल का है. बसल ने कहा कि हवाई हमले में 15 अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, हमले के बाद इजरायली फौज ने सफाई दी है. इजरायल ने कहा कि वह हमास के आतंकियों को निशाना बना रहे थे.
नुसेरत रिफ्यूजी कैंप बन चुका है कब्रिस्तान
इजरायल ने गाजा पर अपने हमले के 14 महीने से ज्यादा वक्त शुक्रवार को गाजा पट्टी में अपने हमले जारी रखे. अल-अक्सा शहीद अस्पताल के मुताबिक, नुसेरत रिफ्यूजी कैंप की बाजार गली में एक आवासीय इमारत पर ड्रोन मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए. UNRWA ने कहा कि नुसेरत रिफ्यूजी कैंप कब्रिस्तान में तब्दील हो चुका है. दो मिलियन से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं.
भूखमरी के लोग हो रहे हैं शिकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेत हनून पर इजरायली हवाई हमले में भी चार लोग मारे गए. पीड़ितों में दो लड़कियां और उनके माता-पिता शामिल हैं. कमाल अदवान अस्पताल के पास बमबारी वाले घर के मलबे से तीन भाइयों के शव भी बरामद किए गए. UNRWA (संयुक्त राष्ट्र की फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी) की सीनियर आपातकालीन अधिकारी लुईस वाटरिज ने शुक्रवार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यहां लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. दिन-ब-दिन बदतर हालात होते जा रहे हैं. गाजा कब्रिस्तान बन चुका है.