Gaza: इंसानियत हुई शर्मसार, इजरायल ने रिफ्यूजी कैंप पर की भीषण बमबारी, 27 की मौत
Israel latest attack in Gaza: गाजा में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. इज़रायली हमलों के कारण गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. अब इज़रायली गोलियों से ज़्यादा लोग इज़रायली यातनाओं के कारण मर रहे हैं.
Israel latest attack in Gaza: इजराइल पूरे मध्य पूर्व में अपना दबदबा दिखा रहा है. वह सीरिया, यमन, लेबनान और गाजा में भारी बमबारी कर रहा है. जिसके कारण कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है. इजराइल का सनक अभी खत्म नहीं हुआ है. वह युद्ध से तबाह हो चुके गाजा पर लगातार बमबारी कर रहा है.
गाजा में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. इज़रायली हमलों के कारण गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. अब इज़रायली गोलियों से ज़्यादा लोग इज़रायली यातनाओं के कारण मर रहे हैं. पिछले 24 घंटों में इजराइल के ताजा हमले में कम से कम 27 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
इजरायल के कैद में 5 लोगों की मौत
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना ने कम से कम 27 फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जबकि हजारों लोग घेरे हुए उत्तरी गाजा से भाग रहे हैं. फिलिस्तीनी बंदियों के मंत्रालय और फिलिस्तीनी कैदी समाज का कहना है कि गाजा से पांच और बंदियों की इजरायली हिरासत में मौत हो गई है.
हाइपोथर्मिया से मारे गए इतने लोग
वहीं, गाजा में अधिकारियों का कहना है कि तटीय क्षेत्र में हाइपोथर्मिया से कम से कम 7 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, क्योंकि इजरायल सहायता और सर्दियों की आपूर्ति के प्रवेश को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करना जारी रखता है. पीड़ितों में 6 बच्चे भी शामिल हैं.
अस्पताल के चीफ की रिहाई की मांग
गाजा के कमाल अदवान अस्पताल के प्रमुख डॉ. हुसम अबू सफ़िया और उनके परिवार को इज़रायल ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए निदेशक डॉ. हुसम अबू सफ़िया का परिवार दुनिया से उनकी रिहाई के लिए अपील की जा रही है. 51 साल के सफ़िया कथित तौर पर नागब रेगिस्तान में कुख्यात सेडे तीमन जेल में कैद हैं.
इजरायली यातना से मर रहे हैं लोग
ग़ौरतलब है कि इज़रायली हमलों के कारण अब तक गाजा में 45 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.