Israel Hamas War: गाजा में पिछले 7 अक्टूबर से हिंसा जारी है. इस बीच मध्य गाजा में इसराइली फौज ने नुसेरात रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इसराइली विमानों ने एक मकान को निशाना बनाया. इससे वह नष्ट हो गया और पड़ोसी मकानों को भी नुकसान पहुंचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलिस्तीन ने लगाया ये इल्जाम
इस बीच, फ़िलिस्तीनी विदेश और प्रवासी मंत्रालय ने इसराइल पर गाजा की पूरी आबादी को मौत की तरफ धकेलने का इल्जाम लगाया है. वहीं, मंत्रालय ने यह भी कहा कि इसराइल इंटरनेशनल नियमों व कानूनों को नजरअंदाज कर रहा है. इस बीच अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के तेवर देख के लगता है कि वो इसराइली पीएम नेतन्याहू नाराज है. 


बाइडेन दी इसराइल को चेतावनी
उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू "इजरायल की मदद करने से ज्यादा इसरायल को नुकसान पहुंचा रहे हैं". बाइडेन ने कहा कि उन्हें उठाए गए कदमों के नतीजे में खोई जा रही निर्दोष जिंदगियों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए." इसके साथ ही बाइडेन ने चेतावनी दी है कि गाजा में बढ़ते नागरिक हताहतों पर इसराइल को इंटरनेशनल समर्थन खोने का खतरा है. 


अब तक इतने लोग मारे गए
वाजेह हो कि हमास ने इसराइल पर बीते साल 7 अक्टूबर को हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद इसराइली फौज ने गाजा पर हमला कर दिया. जिसमें अब तक करीब 31 हजार लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 73 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. गाजा हिंसा की वजह से लोग भूखमरी का सामना कर रहे हैं. जिससे बच्चों की मौत हो रही है. इस बीच गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है.