इजरायली हमले से लेबनान में भारी तबाही, चारों तरफ बिखरी लाशें, अब तक इतने की मौत
Israel Lebanon War: गाजा की तरह लेबनान में इजरायल लगातार हमले कर रहा है. जिससे लेबनान के कई इलाके पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इस बीच इजरायल ने भीषण हमला किया है.
Israel Lebanon War: इजरायल लेबनान और गाजा में भीषण बमबारी कर रहा है. इस बीच पूर्वी लेबनान के बालबेक में कई इलाकों में IDF ने भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 150 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. लेबनान के लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
लेबनान में अब तक कितने लोगों की मौत
लेबनान में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 127 बच्चों सहित कम से कम 2,574 लोग मारे गए हैं और 12,001 जख्मी हुए हैं.
वहीं, गाजा में जारी हमलों के बीच इजरायली संसद ने संयुक्त राष्ट्र की फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल की निंदा की है.संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के इस कदम से गाजा में लोग भूख से मर जाएंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने इजराइल के फैसले की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायली संसद ने लाखों फिलिस्तीनियों की जान बचाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाले UNRWA के काम करने पर रोक लगाई है. इसके गंभीर परिणाम होंगे.
गाजा में कितने लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 43,020 लोग मारे गए हैं और 101,110 घायल हुए हैं. गाजा हिंसा की वजह से लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. पहले से ही लोगों को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. लोगों को पीने को साफ पानी तक नहीं है. ऐसे में इजरायल के इस कदम से गाजा में ज्यादातर लोग भूख से मर जाएंगे. इजरायल के इस फैसले की चारों तरफ निंदा की जा रही है.
ऐसे ही लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.