Israel Gaza War: गाजा में इजरालय लगातार लोगों का कत्लेआम कर रहा है. इस बीच IDF ने सुबह से अब तक में गाजा में भारी तबाही मचाई है. जिसमें कम से कम 27 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि 40 से ज्यादा लोज गख्मी हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि  इजरायली फौज ने बुरेज रिफ्यूजी कैंप, स्कूल और अस्पतालों पर भीषण हमले किए हैं. वहीं, उत्तरी गाजा में  बेत हनून शहर में भी भीषण गोलीबारी और बमबारी की है. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. गाजा में जारी जंग के बीच इजरायल पर गंभीर इल्जाम लगे हैं.


भूखमरी के शिकार हो रहे हैं लोग
दरअसल, अमेरिका द्वारा निर्मित खाद्य संकट निगरानी संस्था FEWS NET का कहना है कि इजरायल द्वारा खाद्य आपूर्ति पर लगभग पूर्ण नाकेबंदी के कारण उत्तरी गाजा में अकाल की स्थिति पैदा हो रही है. इसने यह भी चेतावनी दी है कि अगले महीने तक भूख से होने वाली मौतें अकाल के स्तर को पार कर सकती हैं. 


वेस्ट बैंक में 8 लोगों की मौत
गाजा में हिंसा शुरू होने के बाद से इजराइल वेस्ट बैंक में भी निर्दोष फिलिस्तीनियों को निशाना बना रहा है. वेस्ट बैंक में अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस बीच, आईडीएफ ने वेस्ट बैंक में छापेमारी की है और हवाई हमले भी किए हैं. जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है.


गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत
7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 45,338 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,764 घायल हुए हैं. उस दिन हमास के नेतृत्व वाले हमलों के दौरान इजरायल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था.