Israel Lebanon War: दक्षिणी लेबनान पर हुए इजरायली हवाई हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई है. लेबनानी रेड क्रॉस के एक सूत्र के अनुसार, इस हमले में जहां तीन लोगों की मौत हुई वहीं एक घायल हो गया. नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि रेड क्रॉस की एक टीम ने पीड़ितों में से एक अमीन खशीश के शव को खियाम कस्बे से मरजेयून सरकारी अस्पताल पहुंचाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 नवंबर को हुई जंगबंदी
सूत्र के मुताबिक, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल की एक इकाई ने खशीश का शव दक्षिणी लेबनान के सीमावर्ती शहर खियाम के उत्तरी बाहरी इलाके में उसके घर के पास पाया था. सूत्र ने बताया कि लेबनानी रेड क्रॉस की एक दूसरी टीम ने आइनाटा गांव के निकट से एक घायल व्यक्ति एक शव को दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल सरकारी अस्पताल पहुंचाया. एक कार से शव को बरामद किया गया. जिसकी पहचान हमजा बदाह के तौर पर हुई है. जिस पर बेत लिफ गांव में एक इजरायली ड्रोन ने हमला किया था. शव को टायर शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया. 
इजरायल और लेबनान के बीच 27 नवंबर को जंगबंदी का ऐलान किया था.


यह भी पढ़ें: जंगबंदी के बावजूद लेबनान पर हमले कर रहा इजरायल; ताजा हमले में 4 की मौत


जंगबंदी का मकसद
अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए इस जंगबंदी का मकसद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना है. समझौते में इजरायल 60 दिनों के भीतर लेबनानी इलाके से हटाना, लेबनानी सेना को लेबनान-इजरायल सीमा पर तैनात करना और हिजबुल्लाह का लिटानी नदी के उत्तर से पीछे हटाने की शर्त शामिल थी.


जंगबंदी के बावजूद हमले
यह गौरतरलब है कि इजरायल हिजबुल्लाह के दरमियान जंगबंदी के बावजूद इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले करता रहा है. इजरायल का तर्क है कि वह हिजबुल्लाह के सीजफायर के उल्लंघन को रोकने के लिए उस पर हमला कर रहा है. आपको बता दें कि हिजबुल्लाह और इजरायल के दरमिया पिछले अक्टूबर महीने से संघर्ष शुरू हुआ. हिजबुल्लाह ने हमास के सपोर्ट में इजरायल पर हमले करने शुरू किए. हिजबुल्लाह का कहना ता कि जब तक इजरायल गाजा के लोगों पर हमले बंद नहीं करता है, तब तक वह इजरायल पर हमले करता रहेगा.