Hezbollah New Chief: कौन है हिजबुल्लाह का नया चीफ नईम कासिम, बनाया गया हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी
Hezbollah New Chief: इजरायल ने 8 अक्तूबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर भीषण हवाई हमले किए थे. जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही हिजबुल्लाह को नए चीफ की तलाश थी.
Hezbollah New Chief: इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इस दौरान IDF ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की हत्या कर दी थी. इसके बाद हाशेम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का चीफ बनाया गया था, लेकिन एक एयर स्ट्राइक में इजरायल ने हाशेम सफीद्दीन को मार गिराया था. अब हिजबुल्लाह चीफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर बताया है कि नईम कासिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है.
हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान
हिजबुल्लाह ने एक लिखित बयान जारी कर बताया कि उनकी शूरा परिषद ने सर्वसम्मति से कासिम (71) को चुना है. नईम को 1991 में हिजबुल्लाह का उप प्रमुख नियुक्त किया गया था. नसरल्लाह के हिजबुल्लाह का प्रमुख चुने जाने के बाद भी नईम उप प्रमुख की जिम्मेदारी निभाते रहे.
नईम कासिम को क्यों चुना गया?
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि कासिम को संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करने के उनके उत्साह के लिए चुना गया है. नईम को आम तौर पर हिजबुल्लाह में नंबर दो नेता के रूप में जाना जाता है. वह 1980 के दशक की शुरुआत में हिजबुल्लाह की स्थापना करने वालों में भी शामिल थे.
कौन है नसरल्ला का उत्तराधिकारी
कासिम लंबे वक्त से नसरल्ला का सहायक था और उसकी मौत के बाद से वह इस चरमपंथी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है. समूह ने एक बयान में बताया कि हिजबुल्ला की फैसला लेने वाली ‘शूरा परिषद’ ने तीन दशक से ज्यादा समय तक नसरल्ला के उपनेता रहे कासिम को नया महासचिव चुना है. हिजबुल्ला ने नसरल्ला की नीतियों को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया ‘‘जब तक जीत हासिल नहीं हो जाती.
हसन नसरल्लाह की कैसे हुई थी मौत
गौरतलब है कि इजरायल ने 8 अक्तूबर को हिजबुल्लाह के हेडक्वाटर पर भीषण हवाई हमले किए थे. जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी. जिस वक्त इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था. उस वक्त हसन नसरल्ला गुप्त बंकर में अपने साथियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान IDF ने हमला किया था. जिसकी वजह से सभी बंकर नष्ट हो गए और नसरल्लाह की जहरीले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई.