गाजा के लोगों का हाल देखकर कांप जाएगी रूह, कड़ाके की ठंड में इजरायली यातना जारी

Gaza War Photo: इजराइल लगातार गाजा में नरसंहार कर रहा है. IDF पूरे गाजा में हवाई हमलों के साथ-साथ जमीनी हमले भी कर रहा है. जिसकी वजह से मासूम फिलिस्तीनियों की हालत बद से बदतर हो गई है. गाजा में दवाइयों और खाद्य पदार्थों की कमी हो गई है.

तौसीफ आलम Jan 06, 2025, 15:26 PM IST
1/9

Gaza War Photo: इजराइल लगातार गाजा में नरसंहार कर रहा है. IDF पूरे गाजा में हवाई हमलों के साथ-साथ जमीनी हमले भी कर रहा है. जिसकी वजह से मासूम फिलिस्तीनियों की हालत बद से बदतर हो गई है. गाजा में दवाइयों और खाद्य पदार्थों की कमी हो गई है.

 

2/9

हालात ऐसे हैं कि खुले आसमान के नीचे बने टेंटों पर प्लास्टिक नहीं है. जिसके कारण इस कड़ाके की ठंड में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है. इतना ही नहीं, इजराइली सेना गाजा में राहत सामग्री भी लूट रही है. जिसकी वजह राहत सामग्री की भारी कमी हो गई है.

 

3/9

इजरायल का गाजा में आज यानी 6 दिंसबर 2025 को भी हवाई हमले जारी है. इस हमले में अभी तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 31 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

4/9

लोग इजरायली हमले में मारे गए लोगों के शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों के शव मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जहां वे स्वास्थ्य कर्मियों की पहुंच से बाहर हैं.

5/9

इजरायली हिंसा के कारण लोग इस भीषण ठंड में उड़ान भरने को मजबूर हैं, लेकिन उड़ान भरने के बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वे कितने समय तक जिंदा रहेंगे. एक लड़की इस भीषण ठंड में उड़ान भरने को मजबूर है और वह उत्तरी गाजा से उड़ान भर रही है.

 

6/9

इजराइली हमले में घायल बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. जहां उन्हें इलाज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से बच्चों का इलाज फर्श पर किया जा रहा है.

7/9

गाजा के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ बेरहम इजरायल पूरे गाजा पर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुदा भी गाजा के लोगों से नाराज हो गए हैं. 

8/9

गाजा में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच बारिश ने कहर बरपा रखा है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी मर रहे हैं. 

9/9

इस बीच, गाजा में हाइपोथर्मिया से एक और बच्चे की मौत हो गई है. इस एन्क्लेव में इजरायली नरसंहार के दौरान आठवीं मौत है. इजरायली हमले में  गए लोगों के रिश्तेदार जनाजे की नमाज़ पढ़ते हुए रो रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link