इजरायल-हमास से इसलिए नाराज हुआ कतर; अब नहीं कराएगा दोनों में समझौता
Israel Hamas: इजरायल-हमास के दरमिया पिछले साल 7 अक्टूबर को जंग शुरू हुई थी. इसके बाद से ही कतर दोनों के दरमियान समझौता कराना चाहता है, लेकिन अब कतर ने मध्यस्त बनने से इंकार कर दिया है. उसका कहना है कि कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है.
Israel Hamas: इजरायल और हमास के दरमियान संघर्ष चल रहा है. कई देश इन दोनों के दरमियान समझौता कराने में लगे हुए हैं. इन देशों में कतर भी शामिल है. लेकिन अब कतर ने दोनों का समझौता कराने से अपने पीछे खींच लिए हैं. कतर का कहना है कि इजरायल और हमास दोनों ही समझौता करने के लिए तैयार नहीं है.
नहीं हुआ समझौता
कतर लंबे वक्त से दोहा में हमास के राजनीतिक कार्यालय की मेजबानी करता रहा है. दोंनों के दरमियान वह एक अहम मध्यस्थ रहा है. इसके साथ मिस्र भी दोनों के दरमियान समझौता कराने में आगे रहा है. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद भी दोनों के दरमियान समझौता नहीं हो सका.
कतर ने इसलिए लिया फैसला
कतर के कूटनीतिक स्रोत ने जानकारी दी है कि कतर का फैसला दोनों तरफ से शांति की बातचीत में शामिल होने से इंकार करने से बढ़ती हताशा के बाद आया है. हाल ही में हमास की तरफ से 6 इजरायली बंधकों को मार दिया गया था, इनकी लाशें गाजा की सुरंग में मिली थी, इसके बाद से दोनों के दरमियान कोई बातचीत नहीं हुई थी.
पहले कराया समझौता
इससे पहले पिछले साल नवंबर में कतर और मिस्र की कोशिशों से इजरायल और हमास के दरमियान संघर्षविराम हुआ था. दोनों तरफ से बंधक रिहा किए गए थे, लेकिन यह संघर्षविराम कुछ ही दिनों बाद खत्म हो गया था.
यह भी पढ़ें: Gaza War: भूख से तड़प रहे लोगों पर इजरायल ने बरसाए बम, 14 की मौत
मकसद बदल गया है
कूटनीतिक सोर्स के मुताबिक "कतर ने पाया कि दोनों पक्षों की तरफ से सीजफायर में कोई दिलचस्पी नहीं है. मध्यस्थता की कोशिश शांति सुनिश्चित करने, बंधकों और फिलिस्तीनी नागरिकों को बचाने की कोशिशों के बजाय राजनीति और जनसंपर्क तक ही सीमित रह गए हैं." इसके बाद कतर ने फैसला लिया है कि दोहा में हमास का राजनीतिक कार्यालय अब अपनी इच्छित भूमिका में काम नहीं कर रहा है.
मध्यस्तता के लिए तैयार कतर
हमास चाहता है कि इजरायल के साथ किसी भी समझौते में गाजा में पूरी तरह से जंग खत्म हो. हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया है. जुलाई में बेंजामिन नेतन्याहू ने कई नई डिमांड पेश कीं, जिससे जंगबंदी और बंधक समझौते की कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गई. हालांकि कतर ने कहा है कि वह मध्यस्थता कोशिशों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, जब दोनों पक्ष बादचीत और लोगों के दर्द को खत्म करने की ख्वाहिश जाहिर करें.
गाजा में मौतें
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में अभी भी 101 बंधक हैं, इसके अलावा मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या में तेजी जारी है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल के सैन्य अभियान में 43,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.