Israel-Hamas War: इसराइली रक्षा बलों (IDF)ने गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से दो महिलाओं समेत छह बंधकों के शव बरामद किए हैं. इसराइल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर एक पोस्ट में कहा कि मृतकों की पहचान ईडन येरुशालमी, हर्ष गोल्डबर्ग, कार्मेल गैट, एलेक्स लुब्नोव, अल्मोग सारूसी और ओरी डैनिनो के रूप में हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ( Joe Biden ) ने कहा, "रव‍िवार सुबह राफा शहर के एक सुरंग में इसराइली बलों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद किए हैं. बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक, हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल है."


USA प्रेसिडेंट ने आगे कहा, "हर्श उन बेगुनाह लोगों में शामिल थे, जिन पर 7 अक्टूबर को इसराइल में एक संगीत प्रोग्राम में हिस्सा लेने के दौरान हमला किया गया था." इससे पहले 24 अप्रैल को हमास ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गोल्डबर्ग-पोलिन ने कहा कि बंदी "नरक" में रह रहे हैं."


बंधकों के डेड बॉडी बरामद होने के बाद रविवार को इसराइल के बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. बंधकों के कई रिश्तेदारों का अगुआई करने वाले फोरम ने रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट करने के लिए जनता से आह्वान किया.


अपोजिशन ने पीएम नेतन्याहू पर लगाया ये आरोप
फोरम ने कहा क‍ि हमारी सरकार ने बंधकों को मरने के ल‍िए छोड़ द‍िया और उन्‍हें मुक्‍त कराने के लिए किसी भी तरह से कोशिश नहीं क‍ी. अपोजिशन लीडर यायर लैपिड ने इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर महत्वहीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का इल्जाम लगाया.


इसराइल का दावा
बता दें, हमास ने प‍िछले साल 7 अक्टूबर को इसराइल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. इसराइल का कहना है कि 110 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं. इनमें से 39 बंधक मर चुके हैं.