Trump Warn Hamas: इजराइल और हमासे के बीच अभी हालात संजीदा बने हुए हैं. इस सब के बीच अमेरिका के प्रेसिडेंट पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. उन्होंने गाजा में इजराइल के खिलाफ लड़ रहे हमास को वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने तक अगर इजराइली बंधको को नहीं छोड़ा गया तो उसके नतीजे खतरनाक होंगे.


ट्रंप की हमास को वॉर्निंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह धमकी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के जरिए की गई गहन कूटनीति के बाद आई है, जो अब तक ऐसा समझौता कराने में नाकामयाब रहा है, जिससे गाजा में इजरायल की जंग खत्म हो सके और 14 महीने पहले पकड़े गए बंधकों को मुक्त कराया जा सके.


डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?


ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, "अगर बंधकों को 20 जनवरी, 2025 से पहले रिहा नहीं किया गया, जिस दिन मैं गर्व के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालूंगा, तो मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, और उन लोगों को भी, जिन्होंने इंसानियत के खिलाफ इन अत्याचारों को अंजाम दिया है."


बंधकों को तुरंत करें रिहा


उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और गौरवशाली इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा दी जाएगी. बंधकों को तुरंत रिहा करें!" ट्रंप ने इजरायल के प्रति दृढ़ समर्थन और बाइडेन की कभी-कभार की जाने वाली आलोचना से दूर रहने की कसम खाई है, लेकिन उन्होंने विश्व मंच पर सौदे सुरक्षित करने की अपनी इच्छा के बारे में भी बात की है.


251 लोगों को बनाया गया था बंधक


बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला किया था. इजरायली आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस हमले में 1,208 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से ज्यादातर नागरिक थे. हमले के दौरान हमास ने 251 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें से कुछ पहले ही मर चुके थे. उनमें से 97 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 35 के बारे में सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं. इसके बाद इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किए थे, जिसमें 44,429 लोग मारे गए थे.