Israel Hamas: मुस्लिम बाहुल्य इलाके फिलिस्तीन में बसा है गाजा. यह एक हैरतअंगेज शहर है. लेकिन बीते एक साल में गाजा की हालत किसी कब्रिस्तान के जैसी हो गई है. यहां घर, बाजार और सार्वजनिक जगहें सब खंडहर में तब्दील हो गई हैं. इसकी वजह है कि यहां बीते एक साल से जंग जारी है. इजरायल यहां बीते एक साल से ज्यादा वक्त से लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि पिछले एक साल में गाजा कितना बदला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमास के हमले के बाद इजरायल ने किया हमला
7 अक्टूबर 2023 को गाजा में मौजूद हमास लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर दिया. इस हमले में हमास के लड़ाकों ने 1200 इजरायलियों का कत्ल कर दिया, जबकि 250 लोगों को बंदी बना लिया था. इस हमले के बाद इजरालय ने फिलिस्तीनी इलाके गाजा पर हमले किए. इजरायल ने गाजा पर हमले करते हुए जब जंग की खिलाफवर्जी की तो कई देशों ने ऐतराज जताया. इस पर इजरायल ने कहा कि वह सिर्फ हमास के लड़ाकों पर हमले कर रहा है.


जरूरी चीजों की कमी
इजरायल ने गाजा पर पहले हवाई हमले शुरू किए. इसके बाद जमीनी अभियान शुरू किया. जब इजरायल गाजा पर हमले कर रहा था तब यहां दुकानें बंद हो गईं, जरूरी चीजों की कमी हो गई. लोगों को खाना-पानी और जरूरी चीजें मिलनी बंद हो गईं. इजरायल ने गाजा में कई अस्पतालों को यह कहकर निशाना बनाया कि हमास यहां से अपनी गतिविधियां चलाता है. इसके बाद यहां दवाओं की कमी हो गई और लोगों को बिना दवा और मेडिकल सुविधाओं के चलते अपनी जानें गवांनी पड़ी.


यह भी पढ़ें: गाजा में युद्ध विराम पर कब होगा समझौता? इजरायल, हमास ने एक-दूसरे पर फोड़ा ठीकरा


गाजा में बर्बादी
गाजा में बीते एक साल से ज्यादा वक्त से इजरायली हमले जारी हैं. फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा में 45 हजार लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान गाजा में लाखों की तादाद में लोग जख्मी हुए और कई लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए. गाजा हमास के लड़ाकों और आम लोगों में फर्क नहीं करता है. जरनल लैंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में 1 लाख 86 हजार लोगों की मौत हुई है. इजरायल का कहना है कि उसके 1700 लोगों को जंग में नुकसान हुआ है. इजरायल का कहना है कि उसने गाजा में सिर्फ हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया.


इजरायल हमास में समझौता
अक्टूबर 2023 में जारी जंग के बाद कई देशों ने इजरायल हमास के दरमियान समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन वह सिर्फ एक बार ही कामयाब हो पाए. नवंबर 2023 में हुए समझौत के दौरान हमास ने 100 से ज़्यादा बंधकों को रिहा किया. इसके बाद दोनों देशों के दरमियान समझौता कराने की सभी कोशिशें नाकाम रहीं. फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमास की कैद में 100 से ज्यादा इजरायल बंधक हैं.


कैसे हैं ताजा हालात
इन दिनों गाजा में लगभग हर दिन इजरायली हमले हो रहे हैं. इन हमलों में लोगों के मौतें हो रही हैं. जो लोग विस्थापित हुए हैं. उनके पास रहने को घर नहीं है. खाने पीने की चीजों की कमी है. जंग में जो लोग घायल हो रहे हैं. उनके लिए दवाएं नहीं हैं. अगर किसी देश से या किसी भी तरीके से मदद पहुंचती है तो वह नाकाफी होती है. हालात बुरे हैं. गाजा वालों के लिए क्रिसमस और नया साल दोनों ही कुछ नया नहीं ला सके हैं.