श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा में हुए दहशतगर्द हमले में एक पुलिस अहलकार जख्मी हो गया और सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच हुई तसादुम में एक दहशतगर्द मारा भी मारा गया।गौरतलब है दहशतगर्दों ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान सिक्योरिटी फोर्सेज़ के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी।फिलहाल फायरिंग के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब शुरू हुआ तसादुम


जम्मू श्रीनगर हाइवे के एक टोल प्लाज़ा के पास जुमें की सुबह दहशतगर्द ट्रक पर सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे । सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने जब ट्रक को चेकिंग के लिए रोका तो दहशतगर्दों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस सिक्योरिटी की जवाबी कार्रवाई में अब तक 3 दहशतगर्दों के मारे जाने की ख़बर है..एनकाउंटर अभी भी जारी है.


जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'ये आतंकी नए घुसपैठिए संगठन का हिस्सा थे और श्रीनगर जा रहे थे। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ किया है।' गिरफ्तार हुए 19 साला एक दहशतगर्द से पुलिस पूछताछ कर रही है.