AMU Bomb Threats: हाल ही में देश के कई हिस्सों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसी सिलसिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को गुरुवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. धमकी के बाद यूनिवर्सिटी के अफसरों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने फौरन कार्रवाई की. 2 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले ईमेल के बाद पूरे परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बम निरोधक तैनात किए 
सर्किल ऑफिसर अभय कुमार पांडे ने तस्दीक की कि यूनिवर्सिटी के अफसरों ने पुलिस को धमकी के बारे में बताया, जिसके बाद ईमेल के स्रोत की जांच के लिए बम निरोधक इकाई, डॉग स्क्वायड और साइबर टीमों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि "हमें यूनिवर्सिटी के अफसरों ने बम की धमकी वाले मेल के बारे में बताया है. बम निरोधक इकाई और डॉग स्क्वायड को तुरंत तैनात किया गया, और परिसर में सभी अलग-अलग जगहों की पुलिस ने गहन तलाशी ली. साइबर टीमें ईमेल के स्रोत की भी जांच कर रही हैं."


यह भी पढ़ें: विवादों की वजह से नहीं, इस काम के लिए सुर्खियों में हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लोगों को हो रहा गर्व


छात्रों और मुलाजिमों की सुरक्षा के उपा
परिसर के प्रमुख इलाके की तलाशी अभियान में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने आश्वासन दिया कि अफसर छात्रों और मुलाजिमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी सावधानी बरत रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमने बम की धमकी वाले मेल के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है और जांच जारी है. फिलहाल, हमें भेजने वाले की पहचान नहीं पता है. ईमेल में 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है."


पुलिस को करें खबर
पुलिस और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि मामले की जांच चल रही है. अफसरों ने छात्रों और शिक्षकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को खबर देने की गुजारिश की है.