Amethi Namaz Video: रेलवे स्टेशन के बाहर नमाज पढ़ने पर विवाद, वीडियो वायरल
Amethi Namaz Video: अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स रेलवे स्टेशन के बाहर नमाज पढ़ता दिख रहा है. वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
Amethi Namaz Video: उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पुलिस स्टेशन के सामने नमाज पढ़ता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय नेताओं ने इस पर आपत्ति जाहिर की है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी नेताओं ने किया विरोध
ज़िले के बीजेपी नेताओं ने पब्लिक प्लेस पर नमाज अदा करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है, और इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.वहीं पुलिस अधीक्षण अमेटी अपर्णा रजतकौशिक ने कार्रवाई के लिए जीआरपी को डायरेक्शन दिया है.
क्या है पूरा मामला
ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है. जहां गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स नमाज अदा करता दिख रहा है. इस दौरान किसी शख्स ने नमाजी का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया. आरोप लग रहे हैं दो लोगों ने नमाज अदा की है, वह बेल्हा देवी धाम से चलकर दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में गए थे.
रेलवे स्टेशन प्रभारी ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन के प्रभारी मुधकर कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में देर में जानकारी मिली, क्योंकि वह ड्यूटी रक थे. अपने काम पर होने की वजह से वह जानकारी नहीं कर पाए थे.
वहीं इस मासले को लेकर पुलिस कहा कहना है कि यह घटना सोमवार शाम की है. थाना जायस के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में है और इसकी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.