ओवैसी ने नीतीश कुमार के बारे किया ऐसा दावा, आप भी नहीं कर पाएंगे इनकार
Asaduddin Owaisi on Nitish Kumar: बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने हाल में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से साथ मिलकर सरकार बना ली, जिसके बाद सूबे की सियासत गर्म है. इस बीच ओवैसी ने चौंकाने वाला दावा किया है.
Asaduddin Owaisi on Nitish Kumar: AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन औवैसी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि 1 साल पहले कह दिया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपोजिशन पार्टी के साथ नहीं रहने वाले हैं. वो वापस भाजपा के साथ चले जाएगें. ठीक वैसा ही हुआ है.
ओवैसी ने कहा, ''नीतीश कुमार ने अपनी आदत और फितरत के मुताबिक एक बार फिर बिहार की जनता को धोखा दिया है. यहां के लोगों को याद होगा कि जब मैं पिछले साल यहां आया था, तो मैंने चेतावनी दी थी कि सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वो फिर से गुलाटी मार सकते हैं.''
नीतीश कुमार पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा, ''नीतीश कुमार हम (AIMIM) पर बीजेपी की बी टीम होने का इल्जाम लगाते रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि हमने हमेशा माना है कि उन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए और मुसलमानों को उनके लिए अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए.''
राजद और नीतीश पर लगाया बड़ा इल्जाम
असदुद्दीन ओवैसी बिहार के किशनगंज जिले में 16 फरवरी को एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार और राजद दोनों पर ही मुसलमानों को सत्ता में भागीदारी न देने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा, ''जब RJD ने हमारे 4 विधायकों को अपने पाले में कर लिया, तो इससे नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कुछ महीने बाद उन्होंने हाथ मिला लिया. उनका इशारा AIMIM के 4 विधायकों के आरजेडी में चले जाने की तरफ था.''
नीतीश कुमार के साथ ये नेता भी हैं पलटीमार
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी से दूर रखना चाहते हैं. अगर बिहार में भाजपा सत्ता में हैं, तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तीनों के तीनों पलटू मास्टर हैं.